पूर्वी चंपारणः झखरा में अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, जमादार सहित छह जख्मी

रंगदारी व धमकी मामले में जगन सहनी, रियायल सहनी, मुन्ना सहनी व मालती देवी पर दो-दो प्राथमिकी दर्ज है. इसमें सभी फरार चल रहे थे. बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी घर पर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 8:05 PM

बिहार के पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के झखरा गांव में रंगदारी मामले के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें जमादार रतन गोगोई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. यह घटना बुधवार रात की है. घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि रंगदारी व धमकी मामले में जगन सहनी, रियायल सहनी, मुन्ना सहनी व मालती देवी पर दो-दो प्राथमिकी दर्ज है. इसमें सभी फरार चल रहे थे. बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी घर पर हैं. इसके बाद पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर छापेमारी को पहुंची. पुलिस ने जगन सहनी को दरवाजे से गिरफ्तार भी कर लिया है.

इसकी सूचना मिलने पर असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया और उनको छुड़वाने की कोशिश भी किया. लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिली. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद त्वरित कार्रवाई कर तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पर हमला मामले में आठ नामजद व 20-25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version