बेतिया : नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के सोता टोला गांव में बिजली नहीं मिलने से नाराज लोगों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीण सदीक मियां, रूस्तम मियां, सोबराती मियां, ग़यासुद्दीन मियां, समसूल मियां, अब्दूल रहमान, महबूब आलम आदि ने बताया कि विगत वर्ष 2005 में बिजली का कनेक्शन लिया गया.
गांव में आधे लोगों के घर तक बिजली का तार पोल लगा, जबकि आधे लोगों के घर बाकी रह गया. इसके लिए स्थानीय विभाग को कई बार लिखित आवेदन दिया गया. लेकिन सुधार नहीं हो पाया. वही जहां बिजली नहीं जल रही है, वहा भी विद्युत बिल आ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि इधर कई बार शिकायत के बाद जेई व कांट्रेक्टर आये तथा मनमाने ढंग से पोल लगाना शुरू कर दिये हैं. जिससे की लोगो की परेशानी अब भी जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों ने इसकी जांच कर सभी घरों तक बिजली पहुंचाने की मांग की.
वही इस संबंध में जेई रविन्द्र रजक ने बताया कि गांव में तहकीकात कर पोल व कनेक्शन देने का काम शुरू करा दिया गया है.
posted by ashish jha