मोतिहारी में रिश्वत लेते एक इंजीनियर और डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है. ढाका ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान व और उनके डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को घुस लेते हुए निगरानी की टीम ने मंगलवार सुबह रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जाता है कि निगरानी विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी कि ढाका प्रखंड स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने किसी कार्य को कराने के लिए एक ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी. शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग के पदाधिकारियों ने अभियंता को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई और उसी के अनुसार सारा खेल सेट किया गया.
योजना अनुसार कार्यपालक अभियंता के छतौनी छोटा बरियारपुर स्थित आवासीय कार्यालय पर छापेमारी की गई, जहां कार्यपालक अभियंता रामचन्द्र पासवान व डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को 80 हजार रूपये घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
निगरानी टीम ने गिरफ्तार अधिकारी के पास से रिश्वत में ली गई 80 हजार रुपए भी जब्त किया है. कार्यपालक अभियंता व डाटा आपरेटर को निगरानी की टीम अपने साथ ले गयी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan