पूर्वी चंपारण में डूबने व करंट लगने से दस लोगों की मौत, जानें कहां कितनी गयी जान
मोतिहारी जिले में अलग-अलग जगहों पर पानी में डुबने व करंट लगने से दस लोगों की मौत हो गयी. तेतरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को तीन लोग डूब गये. उनका शव रविवार को बरामद हुआ. वहीं बंजरिया में रविवार को गोबरी गांव में सगे भाई व बहन पानी में डूब गये. एनडीआरएफ ने एक का शव बरामद कर लिया, जबकि दूसरे की खोजबीन चल रही है.
मोतिहारी : जिले में अलग-अलग जगहों पर पानी में डुबने व करंट लगने से दस लोगों की मौत हो गयी. तेतरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को तीन लोग डूब गये. उनका शव रविवार को बरामद हुआ. वहीं बंजरिया में रविवार को गोबरी गांव में सगे भाई व बहन पानी में डूब गये. एनडीआरएफ ने एक का शव बरामद कर लिया, जबकि दूसरे की खोजबीन चल रही है. सिकरहना अनुमंडल के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमहवा-गुहनवा पथ में दोस्तीया गांव के समीप पानी भरे गढ्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है.जबकि ढाका थाना के जमुआ गांव में शौच करने गयी ग्यारह वर्षीय एक बच्ची की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी.
कल्याणपुर के तेनुआ गांव में भी पोखरा में डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार, तेतरिया प्रखंड के अलग-अलग गांवों में बाढ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना नरहांपानापुर पंचायत के नरहां की है. शनिवार की संध्या घर बाढ़ देखने के लिये निकले रामएकवाव पासवान के 25 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार की मौत पानी में डुबने से हो गयी.
दूसरी घटना बहुआरागोपी सिंह पंचायत के लहलादपुर गांव की है. बंजरिया प्रखंड के पचरुखा मध्य पंचायत के गोबरी गांव में सगे भाई-बहन की पानी में डुबने से मौत हो गयी. दोनों नहाने गये थे. इस दौरान गहरे पानी में डुब गये. मृत बच्चे संजय स्वर्णकार का पुत्र धीरज सर्राफ (20) व पुत्री ज्योति कुमारी (17) है. सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर एक किशोर की पानी में डुबने से मौत हो गयी, जबकि एक किशोरी की मौत विद्युतस्पर्शाघात से हो गयी.
कुडंवाचैनपुर थाना अंतर्गत कुसमहवा-गुरहनवा पथ में दोस्तिया गांव के समीप पानी से भरे गढ्ढे में खरूही गांव के शबिबुल हक का पुत्र परवेज(16) डुब गया. वह बरेवा नाना से मिल घर लौट रहा था. रास्ते में बच्चों को पानी में नहाते देख नहाने लगा. इस दौरान गहरे पानी में डुबकर उसकी मौत हो गयी.
वहीं ढाका के जमुआ गांव में शौच करने गये भोला मांझी की पुत्र अरविंद मांझी (11) की मौत विद्युतस्पर्शाघात से हो गयी. वह करंट प्रवाहित खंभे की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परसौनी वाजिद पंचायत के तेनुआ गांव के विनोद भगत उम्र 29 वर्ष का पोखर में पैर फिसल कर डूब जाने से मौत हो गयी.
केसरिया थाना क्षेत्र के पूर्वी सुन्दरापुर पंचायत के मनोज छपरा स्थित चवर में रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक पूर्वी सुन्दरापुर पंचायत के बढई टोला गांव के संजय साह के 14 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताया जा रहा है.
posted by ashish jha