दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने थाने में घुस दर्जन भर गाड़ियों को फूंका, फायरिंग के बाद संभले हालात

मोतिहारी : ढाका मोतिहारी मुख्य मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद गुस्सायी भीड़ ने मोतिहारी में थाने पर हमला बोल दिया. भीड़ ने मोतिहारी के चिरैया थाने पर हमला करते हुए वहां जब्त कर रखी गयी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2020 10:51 AM

मोतिहारी : ढाका मोतिहारी मुख्य मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद गुस्सायी भीड़ ने मोतिहारी में थाने पर हमला बोल दिया. भीड़ ने मोतिहारी के चिरैया थाने पर हमला करते हुए वहां जब्त कर रखी गयी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस को आत्मरक्षा में कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी है. भीड़ ने थाने के साथ-साथ ही चिरैया पीएचसी में भी तोड़फोड़ की है.

जानकारी के मुताबिक मोतिहारी-ढ़ाका पथ में मीरपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दीपक नामक युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना में मृत युवक दीपक कुमार चिरैया थाना के गोखुला का रहने वाला था. दीपक ने इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने पर दम तोड़ा, जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ.

भीड़ ने पहले अस्पताल और फिर थाने पर हमला बोला. इस दौरान थाने में रखी कई गाड़ियों को भीड़ ने फूंक डाला. हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी हालांकि पुलिस हवाई फायरिंग की बातों से लगातार इंकार कर रही है. बाद में स्थिति को बिगड़ता देख कई थाना की पुलिस के साथ एसएसबी ने मोर्चा संभाला और बमुश्किल हालात पर काबू पाया.

मालूम हो कि इससे पहले मोतिहारी में ही भीड़ ने राजद नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव पर जानलेवा हमला किया था. पूर्व विधायक पर यह हमला सड़क जाम कर रहे लोगों ने किया था. घटना पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी के सोरपनिया की थी. सड़क दुर्घटना से एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद भीड़ काफी आक्रोशित थी. इसी दौरान भीड़ ने पूर्व विधायक की फार्च्यूनर गाड़ी को भी निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की थी.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version