पति की हत्या का इंसाफ मांगने भटक रही महिला, ससुराल वालों पर हत्यारों से मैनेज हो जाने का लगाया आरोप

सर, मुझे बचा लिजिए, ससुराल वाले मेरे पति के हत्यारों से मैनेज हो चुके हैं. केस में सुलह नहीं करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया है. ससुराल वाले व पति के हत्यारों से अब जान का खतरा है. गुरूवार को एसपी के जनता दरबार में चकिया के कोइला बेलवा बखरी की सुनिता देवी न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी. उसने आवेदन में बताया है कि उसके पति अमरेंद्र कुमार सीएसपी संचालक थे. घर से बुला गोली मार हत्या कर दी गयी थी. आरोपियों से पैसा लेकर ससुराल वाले मैनेज हो गये है. केस में सुलहनामा लगाने के लिए दबाव बनाये. इंकार करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2020 8:38 AM

सर, मुझे बचा लिजिए, ससुराल वाले मेरे पति के हत्यारों से मैनेज हो चुके हैं. केस में सुलह नहीं करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया है. ससुराल वाले व पति के हत्यारों से अब जान का खतरा है. गुरूवार को एसपी के जनता दरबार में चकिया के कोइला बेलवा बखरी की सुनिता देवी न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी. उसने आवेदन में बताया है कि उसके पति अमरेंद्र कुमार सीएसपी संचालक थे. घर से बुला गोली मार हत्या कर दी गयी थी. आरोपियों से पैसा लेकर ससुराल वाले मैनेज हो गये है. केस में सुलहनामा लगाने के लिए दबाव बनाये. इंकार करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया.

पीड़िता 16 माह के बच्चे को ले मायके में गुजर बसर कर रही है. इसको लेकर ससुर प्रमोद ठाकुर, चचेरा ससुर मुन्ना ठाकुर, देवर शिवम कुमार व सास प्रमिला देवी पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है.

वहीं लखौरा थाने के मजिरवा पटखौलिया गांव के मनीष कुमार ने आवेदन में बताया है कि उसके पिता विन्देश्वरी गिरि को अपराधियों ने हत्या की नियत से गोली मार जख्मी कर दिया. इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

Also Read: Bihar School Reopen: खुलने जा रहे बिहार के स्कूल, हॉस्टल के लिए क्या रहेंगे नियम? कैसे चलेगी कक्षाएं, जानें पूरी जानकारी

अनुसंधानकर्ता द्वारा अबतक प्राथमिकी में हत्या मामले का समावेश नहीं किया गया. इसके कारण आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे है. जनता दरबार में सौ से अधिक मामले की एसपी नवीनचंद्र झा ने सुनवाई की. वहीं संबंधित थाने को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version