भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करते पोलैंड का नागरिक गिरफ्तार, नेपाल पुलिस ने पकड़ा

नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करते एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास एचपी नंबर की बाइक भी मिली है. उसके बाइक संख्या एचपी 34 डी 2315 को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पोलैंड का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 2:44 PM
an image

मोतिहारी. नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करते एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास एचपी नंबर की बाइक भी मिली है. उसके बाइक संख्या एचपी 34 डी 2315 को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पोलैंड का रहने वाला है. वह बिना वैध वीजा के नेपाल में लगभग एक पखवाड़े से घूम रहा था. उसे भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया. उससे आवश्यक पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई के लिए उसे नेपाल इमिग्रेशन के काठमांडु हेडक्वार्टर भेज दिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

वीरगंज बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया

बताया जाता है कि सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एक पोलैंड का नागरिक भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. नेपाली इमिग्रेशन विभाग के कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. नेपाल के वीरगंज बॉर्डर पर उसे गिरफ्तार किया गया है. नेपाल इमिग्रेशन के वीरगंज शाखा के प्रमुख राज कुशवाहा ने इसकी पुष्टि की है.

रक्सौल के रास्ते भारत प्रवेश का प्रयास

नेपाल इमिग्रेशन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मिचल जेर्जी फिगुकर्शी के पास नेपाल या भारत किसी देश का वीजा नहीं था. वह पिछले 14 दिनों के नेपाल के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करता रहा है. सोमवार को वो अवैध रूप से रक्सौल के रास्ते भारत प्रवेश का प्रयास कर रहा था. उसी दौरान उसको गिरफ्तार किया गया है.

पासपोर्ट पर भारत के वनवासा से आउट स्टाम्प

राज कुशवाहा ने बताया कि उसका पासपोर्ट संख्या ई 55350625 है और उसने 8 अक्टूबर को भारत के वनवासा से आउट स्टाम्प लगवा कर बिना वीजा के नेपाल में प्रवेश किया था. मिचल जेर्जी फिगुकर्शी 14 दिनों से नेपाल के विभिन्न स्थान में रहने के बाद वीरगंज पहुंचा था. वहां से रक्सौल जाने के क्रम में उसे पकड़ लिया गया. अनुमान है कि वह इससे पहले भारत में समय बीता चुका है. तभी उसके पासपोर्ट पर भारत के वनवासा से आउट स्टाम्प लगा हुआ था.

Exit mobile version