मोतिहारी के अरेराज हाइस्कूल के स्टेडियम के पास 18 अप्रैल को पेट्रोल पंप मालिक शैलेंद्र सिंह से 5.50 लाख कैश लूट की बात गलत निकली. शैलेंद्र ने कर्ज चुकाने के लिए कैश लूट की मनगढंत कहनी बना थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पेट्रोल पंप मालिक शैलेंद्र सिंह की प्लानिंग थी कि लूट की प्राथमिकी दर्ज करा इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम करता. इंश्योरेंस क्लेम में जो पैसा मिलता, उससे कर्ज चुकाता, लेकिन पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान में उसकी प्लानिंग का भंडाफोड़ हो गया.
पुलिस ने शैलेंद्र को थाने पर बुला सख्ती से पूछताछ की तो वह अपना जुर्म कबूल कर लिया. बताया कि अपराधियों ने कैश नहीं लूटा था, बल्कि उसने कैश घर में छुपा थाने पहुंच लूट की झूठी एफआइआर दर्ज करायी थी. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि शैलेंद्र के घर से 4.50 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है. एक लाख रुपये उसने खर्च कर दिया है.
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि घटना के दिन से ही शैलेंद्र की बातों पर पुलिस को भरोसा नहीं था. पेट्रोल पंप से लेकर घटना स्थल तक करीब 20 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, लेकिन शैलेंद्र का पंप से निकल कर अरेराज तक आने का कोई फुटेज नहीं मिला.
Also Read: बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए नियोजन शेड्यूल जारी, STET 2011 के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
हरसिद्धि सेवराहा स्थित ध्रुव पेट्रोलियम से शैलेंद्र बैंक में पैसा जमा करने उस दिन अरेराज गया ही नहीं. उन्होंने बताया कि शैलेंद्र पर कैश लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उसके उपर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.