14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण से अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, नेपाल तक फैला है नेटवर्क

मुजफ्फरपुर के कांटी से चोरी गया झारखंड नंबर प्लेट का ट्रक गिरफ्तार अपराधियों के ठिकाने से 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया. ये अपराधी चोरी किए गए ट्रक को कई हिस्सों में काटकर अलग कर देते थे. एक टीम ट्रक चुराती थी और दूसरी टीम उसे ठिकाने लगाती थी

Truck thief gang busted in Bihar: ट्रक चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह के छह शातिरों को मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की विशेष टीम ने दबोचा है. गिरफ्तार सभी शातिर पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने कांटी से 18 जून को चोरी हुए झारखंड नंबर की ट्रक को भी बरामद कर लिया है.

गिरफ्तार शातिरों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना के बेदीबन मधुबन निवासी महेश प्रसाद, जितेंद्र कुमार , अभिषेक कुमार पांडेय उर्फ कंचन पांडेय, चकिया थाना के कोयला बेलवा निवासी पंकज कुमार राम व राजनंदन और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोबिन्दापुर निवासी शशि राय के रूप में किया गया है. इस गिरोह का नेटवर्क नेपाल के बॉर्डर इलाके तक फैला हुआ है. पुलिस इस गिरोह के फरार तीन और शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

कांटी से ट्रक चोरी होने के बाद विशेष टीम का हुआ था गठन

मुजफ्फरपुर पश्चिमी वन के डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि बीते 18 जून की देर रात कांटी थाना क्षेत्र के एनएच – 28 स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप झारखंड नंबर की ट्रक चोरी हो गयी थी. घटना की थाने में शिकायत मिलने के बाद थानेदार संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था.

टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर चोरी किये गये ट्रक का पता लगाना शुरू किया. इस दौरान पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना के मधुबन बेदीबन गांव स्थित महेश प्रसाद के कबारीखाना से चोरी किया गया झारखंड नंबर जेएच 02क्यू- 1977 नंबर की ट्रक को बरामद किया गया. उससे थाने पर लाकर पूछताछ किया तो उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर ट्रक ठिकाने लगाने में शामिल जितेंद्र कुमार , अभिषेक कुमार पांडेय, पंकज कुमार, राजनंदन और शशि राय को गिरफ्तार किया गया है.

गिरोह दो ग्रुप में बंटकर वारदात को देता था अंजाम

डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि यह चोर गिरोह दो ग्रुप में बंटकर वारदात को अंजाम देता था. एक गिरोह ट्रक चोरी कर दूसरे गिरोह तक पहुंचा देता था. उसको एक ट्रक के एवज में दो से ढाई लाख रुपये दिये जाते थे. दूसरा ग्रुप जिसका मास्टरमाइंड महेश प्रसाद है, वह अपने कबाड़ खाने में ट्रक को छिपाकर 24 घंटे के अंदर में रिमॉडलिंग करके या फिर उसको काटकर पार्ट्स – पार्ट्स बेच देता था. यह गिरोह नेपाल के बॉर्डर इलाके से लेकर गोरखपुर तक कटे हुए ट्रक की पार्ट्स को भेजता था. कांटी से चोरी किये गये ट्रक का भी नंबर प्लेट व केबिन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

गिरफ्तार अपराधियों का मांगा गया इतिहास

गिरफ्तार सभी शातिरों का आपराधिक इतिहास पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा, चकिया और कल्याणपुर थाने से मांगा गया है. ट्रक चोरी करने में शामिल दो शातिर जो फरार चल रहे उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में थानेदार इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, पीएसआइ राजा सिंह , रामू रविदास आदि शामिल थे .

Also Read: NEET Paper Leak : NHAI गेस्ट हाउस मामले में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की कार्रवाई, तीन को किया निलंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें