मधुबन : राजेपुर के रानीपट्टी गांव के पास मंगलवार की संध्या आॅल्टो पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के अनुसार रानीपट्टी गांव के रामबाबू राय 35 वर्ष मुकेश राय अपने आल्टो कार से छोड़ने जा रहा था. गाड़ी में रामबाबू समेत महमदपुर सागर के सच्चिदानंद साह के 30 वर्षीय पुत्र शिवनाथ साह व चनरदीप राय के 30 वर्षीय पुत्र रामनिवास यादव सवार थे, जिनकी मौत हो गयी. वहीं गाड़ी चला रहे मुकेश समेत गाड़ी में बैठे नीतीश कुमार, रामबाबू राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जिन्हें स्थानीय लोग आननफानन में मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. जहां इलाज चल रहा है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि रानीपट्टी – राजेपुर पथ में आल्टो अनियंत्रित होकर पलट गयी.जिसके बाद दुर्घटना हुई.इधर घटना की सूचना मृतकों व घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना लेकर फिलहाल थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.मुखिया सियासुंदरी देवी ने बताया कि शिवनाथ के परिवार में उसकी पत्नी गीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. जिसे दो लड़का 5 साल का विशाल व 1ढेढ साल का अंकित के अलावे दो लड़की अंशिका 6 साल व अंजली 3 साल है. वहीं रामनिवास के घर में उसकी पत्नी रागनी देवी के दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. जिसके चार मासूम बच्चों के सर पिता का साया उठ जाने से परिवार में कोहराम मच गया है. होली के दिन इतनी बड़ी घटना से होली का रंग बदरंग हो गया है. गांव की खुशियां मातम में बदल गयी है.