25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News: भीषण गर्मी से बैरिया विद्यालय के 20 से अधिक बच्चे बेहोश, पांच जीएमसीएच रेफर

Weather News बच्चों के स्कूल में बीमार पड़ने की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण भी दोपहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरिया पहुंचें. पूरे घटना के बारे में एचएम व शिक्षकों से जानकारी ली.

Weather News भीषण गर्मी से बिहार के बेतिया जिला के बैरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं. जब बच्चे बेहोश होकर स्कूल परिसर में गिरने लगे तो अफरा तफरी मच गई. वहीं अपने बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही अभिभावक भी परिसर पहुंचकर हंगामा करने लगे. सभी बीमार बच्चों को एंबुलेंस और प्राइवेट सवारी से पीएचसी में भर्ती कराया गया. जबकि पांच छात्राओं को स्थिति गंभीर होने पर जीएमसीएच बेतिया भेजा गया.  

 डॉक्टरों का कहना हैं कि कुछ बच्चे खाना खा कर नहीं आए थे और अधिक गर्मी होने से बच्चियां की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके कारण बच्चियां बेहोश हो गई. स्कूल में बच्चे बेहोश होने की खबर पर पहुंचे परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया. घटना की सूचना मिलते ही बैरिया थाने की पुलिस भी पहुंच गई. कुछ बच्चे की स्थिति नाजुक देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. स्कूल के एचएम उत्तम कुमार राय का कहना हैं कि स्कूल में बच्चों की संख्या अत्यधिक होने और भीषण गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं.

स्कूल में कल्पना कुमारी, रानी खातून, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी खातून, शिल्पी कुमारी, शाहिदा खातून समेत 20 से अधिक बच्चे बेहोश हो गए हैं. जिसमें 15 बच्चियों का इलाज बैरिया पीएचसी में किया गया. जिसमें 11 बच्चियां स्वस्थ हो गए है. चार का इलाज चल रहा है.

वहीं बेतिया जीएमसीएच में पांच बच्चियों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें छठी कक्षा की पूजा कुमारी (14), राखी कुमारी (12), नवी कक्षा की पुष्पा कुमारी (16), आठवीं की सुंदरी खातून (15), ज्योति कुमारी (14) शामिल है. जीएमसीएच में उपस्थित महिला शिक्षक ममता कुमारी ने बताया कि सुबह में प्रार्थना सभा के बाद कक्षा संचालित हुआ. फर्स्ट तथा सेकेंड घंटी में सबकुछ ठीक-ठाक था, जैसे ही तीसरी घंटी शुरू हुई, अचानक स्कूल में छात्राएं बेहोश होना शुरू हो गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया.

स्कूल पहुंचें डीइओ, लिया जायजा

घटना की सूचना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण दोपहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरिया पहुंचें. यहां उन्होंने घटना के बारे में एचएम व शिक्षकों से जानकारी ली. डीइओ ने बताया कि स्कूल में बच्चों की संख्या की अनुपात में कमरों की संख्या कम है. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें