चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस का शुभारंभ आज, बापूधाम से आनंद बिहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी

रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश दिल्ली से शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गाड़ी संख्या 14009/14010 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनस चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे में वृद्धि का शुभारंभ करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2021 12:10 PM

पटना. बापूधाम मोतिहारी- आनंद बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस शुक्रवार से सप्ताह में दो दिन चलेगी. रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश दिल्ली से शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गाड़ी संख्या 14009/14010 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनस चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे में वृद्धि का शुभारंभ करेंगी.

गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 05595 बनकर उद्घाटन स्पेशल के रूप में 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी. इस अवसर पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सांसद व रेल संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह,गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री, बिहार सरकार प्रमोद कुमार सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहेंगे.

आज कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

साहेबपुर कमाल व उमेश नगर स्टेशन के बीच पटरियों के बीच मिट्टी कटाव को लेकर पटना-कटिहार, हटिया-पूर्णिया कोर्ट सहित कई ट्रेनें शुक्रवार को बदले रूट से चलेंगी.

रद्द की गयी ट्रेनें

शुक्रवार को 03368 सोनपुर–कटिहार व 03316 समस्तीपुर–कटिहार स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. 11 सितंबर को 03315 कटिहार–समस्तीपुर व 03367 कटिहार–सोनपुर स्पेशल नहीं चलेगी.

शुक्रवार को 02568 पटना–सहरसा व 05714 पटना–कटिहार बदले मार्ग मुंगेर–सबदलपुर–उमेशनगर के रास्ते चलेगी. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी बदले मार्ग से चलेंगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version