बेतियाः सरकारी मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए शुक्रवार को एमसीआइ की टीम बेतिया पहुंची. दोपहर के समय एमसीआइ की तीन सदस्यीय कमेटी ने एक-एक कर कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया. टीम सबसे पहले कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में प्रवेश की. प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिन्हा से काफी देर तक बातचीत के बाद फिर टीम के सदस्य ओपीडी में पहुंच गयी.
वहां चल रहे मरीजों के इलाज का भी मुआयना किया. फिर उसके बाद टीम ने आंख विभाग, औषधी केंद्र ,ऑर्थो व एक्सरे व लैब का भी जायजा लिया. लेरर थियेटर, लेबोरेटरी होते हुए पोस्टमार्टम हाउस में भी टीम के सदस्य पहुंच गये. इस दौरान असुविधा पर कॉलेज के अधिकारियों को निर्देश भी दिया. टीम के सदस्यों ने छात्रों के पढ़ने के लिए बने भवन का भी अवलोकन किया. करीब डेढ़ घंटा तक टीम कॉलेज परिसर में रही. इस दौरान पत्रकारों के पुछने पर बताया कि यह प्रारंभिक जांच है. जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपा जायेगा.
हुई साफ-सफाई
एमसीआइ के टीम के आगमन की सूचना मेडिकल कॉलेज प्रशासन को पहले ही मिल चुकी थी. जिसके लेकर मेडिकल कॉलेज के साथ सदर अस्पताल को भी सजाया गया था. शुक्रवार को सुबह से इसको लेकर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो गयी थी. मरीजों के बेड का चादर भी बदला हुआ नजर आ रहा था. सभी डॉक्टर अपने डय़ूटी पर मुस्तैद थे.