महिला बर्न वार्ड में पुरुष मरीजों का इलाज
बेतियाः एमजेके अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था के कारण महिला बर्न वार्ड में पुरुष बर्न रोगी इलाजरत हैं. इससे महिला रोगियों को बर्न वार्ड में रहने व ड्रेसिंग के समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार हेलवे वार्ड के शल्य कक्ष महिला 2 वार्ड में बर्न के मरीज शिकारपुर थाना के कुकरा […]
बेतियाः एमजेके अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था के कारण महिला बर्न वार्ड में पुरुष बर्न रोगी इलाजरत हैं. इससे महिला रोगियों को बर्न वार्ड में रहने व ड्रेसिंग के समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार हेलवे वार्ड के शल्य कक्ष महिला 2 वार्ड में बर्न के मरीज शिकारपुर थाना के कुकरा गांव निवासी विगन बैठा और चनपटिया थाना के टिकुलिया निवासी विभांस शेखर विगत 17 मार्च से भरती हैं.
इस संबंध में हेलवे वार्ड प्रभारी डॉ श्रीकांत दूबे का कहना था कि इस बारे में अधीक्षक ही कुछ बता सकते हैं. अधीक्षक परशुराम प्रसाद से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुरुष अस्थि वार्ड में ही पुरुष बर्न मरीज को रखा जाता है. परंतु जगह नहीं रहने के कारण विशेष परिस्थिति में पुरुष बर्न मरीज को महिला बर्न वार्ड में रखा गया है.