आग से झुलसे युवक की मौत, शव ले भागे परिजन
बेतिया : घर में आग लगने से एक झुलसे युवक की मौत एमजेके अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. शव को लेकर उसके परिजन भाग निकले. जानकारी के अनुसार, मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव निवासी नौशाद चार दिन पहले घर में आग लगने से बुरी तरह झुलस गया था. परिजनों ने उसे इलाज […]
बेतिया : घर में आग लगने से एक झुलसे युवक की मौत एमजेके अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. शव को लेकर उसके परिजन भाग निकले. जानकारी के अनुसार, मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव निवासी नौशाद चार दिन पहले घर में आग लगने से बुरी तरह झुलस गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए आनन-फानन में एमजेके अस्पताल में भरती कराया. जहां नौशाद की मौत मंगलवार की सुबह में हो गयी. हालांकि मौत के बाद परिजनों ने कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं कराया और उसके शव को लेकर चुपके से अस्पताल से भाग निकले. इनकी खोज अस्पताल कर्मी करते रह गये.