सड़क से ले हर गली में लगायी जायेगी लाइट
बेतिया : शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के अलावे रौशनी की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. अब शहर के मुख्य चौक-चौराहे के अलावे गली-मोहल्ला एलइडी लाइट के रौशनी से नहायेगा. इस पर नगर परिषद प्रशासन की ओर से 4 करोड़ 17 लाख की भारी-भरखम […]
बेतिया : शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के अलावे रौशनी की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. अब शहर के मुख्य चौक-चौराहे के अलावे गली-मोहल्ला एलइडी लाइट के रौशनी से नहायेगा. इस पर नगर परिषद प्रशासन की ओर से 4 करोड़ 17 लाख की भारी-भरखम राशि खर्च की गयी है.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डा़ विपिन कुमार ने बताया कि बिजली की खपत कम हो व शहर में रौशनी की समस्या दूर हो, इसको लेकर एलइडी लाइट लगायी जायेगा. इसमें 20 मीटर लंबा हाई मास्ट एलइडी लाइट 20 मुख्य चौक-चौराहों पर लगाया जायेगा.इसके अलावे 1200 स्ट्रीट लाइट गली-मोहल्लों में लगाया जायेगा. इसके लिए स्थानों का चयन भी कर लिया गया है. लाइट लगाने वाली कंपनी लाइट की आपूर्ति भी कर दी है. जल्द हीं पूरे शहर में लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.ताकि शहर को अंधेरे से मुक्ति दिलायी जा सके.