बगहा में उप सभापति के लिए कई उम्मीदवार मैदान में, लग रहे कई कयास
प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां हुई पूरी अनुमंडल कार्यालय में होगा चुनाव बगहा : नगर सभापति एवं उपसभापति के पद को लेकर विगत एक पखवारे से चल रहे राजनीतिक गठजोड़ का फैसला शुक्रवार को हो जायेगा. सभापति एवं उप सभापित के चुनाव को लेकर एक ओर जहां नगर में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की गुटबाजी अंतिम […]
प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां हुई पूरी
अनुमंडल कार्यालय में होगा चुनाव
बगहा : नगर सभापति एवं उपसभापति के पद को लेकर विगत एक पखवारे से चल रहे राजनीतिक गठजोड़ का फैसला शुक्रवार को हो जायेगा. सभापति एवं उप सभापित के चुनाव को लेकर एक ओर जहां नगर में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की गुटबाजी अंतिम चरण में है वहीं नगर में सभापति के चुनाव को लेकर आम चर्चा बना हुआ है कि इस बार वार्ड पार्षदों का नया खेमा सभी राजनीतिक दिग्गजों को दरकिनार कर नया समीकरण बना रहे हैं. चर्चा इस बात की है कि इस बार सभापति का पद निर्विरोध हो सकता है. लेकिन इस बारे में अंतिम अंतिम समय तक कुछ नहीं कहा जा सकता.
उप सभापति के कई दावेदार : सबसे दिलचस्प लडाई नगर के उप सभापति के पद को लेकर है. इस पद के लिए अब जो समीकरण उभर कर आया है उससे यह आंदाजा लगाया जा रहा है कि उप सभापति के पद को लेकर पार्षदों में गुटबाजी चरम पर है. अंदरखाने कई लोग इसके दावेदार हैं. सूत्रों की मानें तो उप सभापति के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहा है. दिलचस्प यह होगा कि आखिरी दिन पार्षद किसे अपना समर्थन दे रहे हैं.
चुनाव को ले प्रशासन तैयार: वहीं दूसरी नगर सभापित एवं उप सभापति के चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं . एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण हो इसको लेकर प्रशासन की ओर से हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव अनुमंडल मुख्यालय में होगा. चुनाव से पहले सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को पद की शपथ दिलायी जायेगी. उसके बाद क्रमश: सभापति एवं उपसभापति के पद को लेकर चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी.एसडीएम ने बताया कि पूरी चुनावी प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता तारिक इकबाल के देखरेख में होगा.
मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद का चुनाव आज : रामनगर. नगर पंचायत रामनगर के मुख्य और उप मुख्य पार्षद को लेकर आगामी 9 जून को होनेवाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है़ चुनाव की सभी प्रक्रिया प्रखंड कार्यालय पर पूरी की जाएगी़ इसके लिए 11.30 बजे का समय का निर्धारित किया गया है. इसके पूर्व सभी वार्ड पार्षदों को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मौजुद रहना होगा़ इस बाबत बीडीओ मो़ असलम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंभूशरण सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है़ वही सभागार के मुख्य द्वार पर अंचलाधिकारी आलोकचंद्र रंजन की प्रतिनियुक्ति की गई है़ मुख्य द्वार पर पहुंचनेवाले सभी वार्ड पार्षदों को खुद का पहचान पत्र के साथ ही निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र को दिखाना अनिवार्य किया गया है़
वही इसकी दुबारा जांच सीओ के द्वारा भी की जाएगी़ उधर एसडीपीओ मनीष कुमार ने जानकारी दी कि चुनाव के दिन सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त किये गये है़ प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार समेत अन्य स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे़ इसके लिए विभिन्न दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं.