बेतिया नप की सभापति बनीं गरिमा

बनी नगर सरकार : शहर के सभी 39 वार्ड के पार्षद चुनाव प्रक्रिया में हुए शामिल बेतिया : बेतिया नगर परिषद के सभापति व उपसभापति का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमागहमी के बीच हुआ. समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के सभाकक्ष में निर्धारित समय 11 बजे से सभापति व उपसभापित के पद के चुनाव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 9:30 AM
बनी नगर सरकार : शहर के सभी 39 वार्ड के पार्षद चुनाव प्रक्रिया में हुए शामिल
बेतिया : बेतिया नगर परिषद के सभापति व उपसभापति का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमागहमी के बीच हुआ. समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के सभाकक्ष में निर्धारित समय 11 बजे से सभापति व उपसभापित के पद के चुनाव को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गयी. चुनाव प्रक्रिया में शहर के सभी 39 वार्ड के पार्षद शामिल रहे. सभापति पद के लिए गरिमा देवी व लक्ष्मी ठाकुर ने दावेदारी पेश की. चुनाव में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी रोहित सिकारिया की पत्नी व वार्ड नंबर 24 की पार्षद गरिमा देवी सिकारिया मुख्य पार्षद पद पर निर्वाचित घोषित की गयी.
गरिमा सिकारिया को 24 मत मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मी ठाकुर को 15 मत से ही संतोष करना पड़ा. इस तरह गरिमा ने लक्ष्मी ठाकुर को नौ मतों से हरा कर सभापति की कुरसी पर कब्जा जमा लिया. वहीं उपसभापति पद के लिए मो क्यूम व सुनैना देवी मैदान में थे. क्यूम को 26 मत व सुनैना देवी को मात्र 13 मत से ही संतोष करना पड़ा.
निवार्ची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो अंसार अहमद ने बताया कि नगर परिषद के मुख्य पार्षद का पद महिला के लिए आरक्षित है. इसलिए दो अभ्यर्थियों गरिमा देवी सिकारिया एवं लक्ष्मी ठाकुर ने अपनी दावेदारी पेश की. गरिमा देवी सभापति के पद पर चुनी गयी. नवनिर्वाचित सभापति व उपसभापति को निर्वाची पदाधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर नगर परिषद बेतिया के लिए प्रेक्षक के रूप में अधिसूचित कुमारी पुनीता श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार भी मौजूद थे.
छह में पांच निगमों में महागंठबंधन नेता मेयर
पटना : राज्य के छह नगर निगमों में मेयर के पद पर हुए चुनाव में महागंठबंधन के नेताओं का दबदबा रहा. छह में से पांच पर नगर निगमों में महागंठबंधन समर्थित उम्मीदवार मेयर बनने में सफल रहे. वहीं, भागलपुर नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार सीमा शाह को जीत मिली है.
शहरों की पार्टी मानी जानेवाली भाजपा को मेयर चुनाव में बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने मेयर के पद पर चुनाव की तिथि निर्धारित की थी. मेयर पदों के लिए कराये गये चुनाव में दो निगमों मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ में जदयू के समर्थक मेयर कुर्सी पर काबिज हुए हैं, तो अन्य दो निगमों आरा व दरभंगा के मेयर पद पर राजद नेताओं ने कब्जा जमाया है. जबकि गया नगर निगम के मेयर का पद कांग्रेस के खाते में गया है. दरभंगा में राजद की वैजयंती देवी खेड़िया मेयर निर्वाचित हुई हैं.
इसी प्रकार गया नगर निगम में महापौर और उप महापौर का पद कांग्रेस की झोली में गयी है. यहां कांग्रेस से जुड़े वीरेंद्र कुमाार महापौर निर्वाचित हुए हैं. जबकि, इसी दल से जुड़े मोहन श्रीवास्तव उप महापौर निर्वाचित हुए हैं. मुजफ्फरपुर नगर निगम में महापौर का पद जदयू समर्थित सुरेश कुमार को मिला है. वहीं, आरा नगर निगम में महापौर का पद राजद समर्थित प्रियम को प्राप्त हुआ. बिहारशरीफ नगर निगम- की महापौर जदयू समर्थित वीणा देवी निर्वाचित हुई हैं.
हालांकि, राज्य में नगरपालिका का चुनाव किसी दलीय आधार पर नहीं कराया गया है. पर निर्वाचित मेयर का जिन दलों के साथ जुड़ाव रहा है उसके अनुसार महागंठबंधन की यह बड़ी जीत के रूप में देखा जा रही है.
भागलपुर नगर निगम – मेयर- सीमा साहा (भाजपा)
दरभंगा नगर निगम- मेयर- वैजंती खेडिया (राजद)
गया नगर निगम – मेयर- वीरेंद्र कुमार (कांग्रेस)
मुजफ्फरपुर नगर निगम- मेयर- सुरेश कुमार ( जदयू)
आरा नगर निगम- मेयर- प्रियम (राजद)
बिहारशरीफ नगर निगम- मेयर- वीणा देवी (जदयू)

Next Article

Exit mobile version