31 मई को मच्छरगांवा में हो रहे यज्ञ की कलश यात्रा में शामिल होने की बात कह निकला था
देर रात तक घर नहीं लौटने पर, 1 जून को छात्र के पिता ने अपहरण की अाशंका जता दिया था आवेदन
योगापट्टी : रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय के बीए पार्ट वन ( कॉमर्स) के छात्र कुश कुमार का घर से गायब हुए दस दिन हो गया है.
पुलिस अब तक छात्र का पता नहीं लगा सकी है. जबकि छात्र के पिता दिलीप कुमार वर्मा ने 1 जून को घर से गायब होने को लेकर योगापट्टी थाने में आवेदन दिया था व अपहरण का आशंका जतायी थी. लेकिन छात्र गायब हुआ है या उसका अपहरण हुआ है, इसका अब तक पता लगाने में पुलिस असफल रही है.
यहां बता दें कि योगापट्टी थाना के अमैठिया निवासी दिलीप कुमार वर्मा का पुत्र कुश कुमार 31 मई की सुबह करीब सात बजे मच्छरगांवा में हो रहे यज्ञ के कलश यात्रा में शामिल होने की बात कह घर से निकाला था. जब छात्र शाम में घर नहीं लौटा,तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. देर रात तक छात्र की खोज करते रहे. लेकिन उसका कहीं आता-पता नहीं चला. अनहोनी की आशंका होने की बात सोच की सुबह छात्र के परिजन योगापट्टी थाना पहुंचे. थाना पहुंचकर परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए आवेदन दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी थी..
