बेतियाः नगर के ऐतिहासिक मीना बाजार की सब्जी मंडी शुक्रवार को करीब 12 बजे रात्रि में जल उठी. इस आग की चपेट में आने से एक दर्जन से ज्यादा सब्जी व किराना की दुकान जल गये. आगलगी की इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी. व्यवसायी अपनी दुकानों और सामानों को बचाने में जुट गये. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दो दमकल पहुंच गये.
व्यवसायियों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीती रात लगभग 11.30 बजे 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार गिरा. लेकिन उस वक्त आग का अंदाजा नहीं लगा. परंतु सब्जी बेचने के लिए बनी फुस की झोंपड़ी से आग की तेज लपट उठी. इस घटना से भगदड़ मच गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में उसने 13 दुकानों को जला कर राख कर दिया.