25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्ट व जूते उतरवा कर ली परीक्षा

आइटीआइ . कड़ी चौकसी के बीच शहर के 15 केंद्रों पर िलया गया एग्जाम परीक्षा में 9445 परीक्षार्थी हुए शामिल, बायोमेट्रिक से परीक्षार्थियों की दर्ज करायी गयी उपस्थिति डीएम ने स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का केंद्राधीक्षकों को दिया था सख्त निर्देश बेतिया : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद की ओर से आयोजित होनेवाली आइटीआइ […]

आइटीआइ . कड़ी चौकसी के बीच शहर के 15 केंद्रों पर िलया गया एग्जाम

परीक्षा में 9445 परीक्षार्थी हुए शामिल, बायोमेट्रिक से परीक्षार्थियों की दर्ज करायी गयी उपस्थिति
डीएम ने स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का केंद्राधीक्षकों को दिया था सख्त निर्देश
बेतिया : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद की ओर से आयोजित होनेवाली आइटीआइ कैट की परीक्षा रविवार को प्रशासनिक चौकसी के बीच संपन्न हुई. इसके लिए जिला मुख्यालय में 15 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया था.
परीक्षा का आयोजन पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 1.15 तक किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह ने बताया कि परीक्षा में कुल 9445 अभ्यर्थियों के शामिल होना था. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्षद की ओर से प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं अधिकारियों के देखरेख में परीक्षार्थियों का बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करायी गयी.
डीइओ ने बताया कि परीक्षा संचालन को लेकर संबंधित केंद्राधीक्षकों को परीक्षार्थियों की आवंटन संख्या उपलब्ध कराते हुए तैयारी करने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका था. वहीं परीक्षा स्वच्छ व कदाचार मुक्त कराने के लिए डीएम लोकेश कुमार सिंह की ओर से केंद्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दी गयी थी. आइटीआइ परीक्षा को लेकर पर्षद की ओर से जारी िनर्देश पर रविवार को केंद्र पर फुल शर्ट एवं जूता पहनकर आये परीक्षार्थियों के जूतों एवं फुल शर्ट को कक्ष के बाहर ही निकलवा दिया गया और परीक्षार्थियों को गंजी एवं नंगे पैर ही परीक्षा में भाग लेना पड़ा. पुरुष परीक्षार्थी हाफ शर्ट एवं चप्पल पहनकर तथा महिला परीक्षार्थी कुर्ती एवं चप्पल पहनकर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने का निर्देश था.
किसी भी स्थिति में फुल शर्ट अथवा जूता पहने हुए परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिलाने का निर्देश जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को दिया था.
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा : आरएलएसवाई कालेज, एमजेके कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर, नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल, अमना उर्दू हाइस्कूल , राज हाइस्कूल , विपिन हाइस्कूल जीएम कालेज, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, राज्य संपोषित कन्या हाइस्कूल , संत तरेसा बालिका हाइस्कूल , एमआरआरजी कालेज आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, सर्वोदय मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय गंडक कालोनी बेतिया में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिसमें एमआरआरजी कालेज एवं सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों को कष्ट का सामना भी करना पड़ा.
केंद्रों पर गश्त लगाते रहे दंडाधिकारी : परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ व कदाचार रहित संपन्न कराने के लिए पूरी प्रशासनिक व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए केन्द्रों पर सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारी उड़नदश्ता दल दंडाधिकारीकेन्द्र प्रेक्षक की तैनाती की गई थी. सभी पदाधिकारी सतत क्रियाशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार रहित संचालन में सहयोग देते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें