अगवा किशोरी मच्छरगांवा से बरामद
योगापट्टी : कुहरापट्टी से शादी की नीयत से अपहृत किशोरी को पुलिस ने छापेमारी कर मच्छरगांवा से बरामद कर लिया है. किशोरी की मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल भेज दी है. योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर किशोरी को मच्छरगावा से बरामद कर […]
योगापट्टी : कुहरापट्टी से शादी की नीयत से अपहृत किशोरी को पुलिस ने छापेमारी कर मच्छरगांवा से बरामद कर लिया है. किशोरी की मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल भेज दी है. योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर किशोरी को मच्छरगावा से बरामद कर किया गया है.
किशोरी की मां ने अपने ही गांव के भितम महतो, सत्या महतो, राजन महतो व शांति देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी के अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.