अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगा काम, लाना होगा बदलाव

नगर सरकार का पहला दिन. कार्यभार संभालते ही पूरे तेवर में दिखीं सभापति, सिस्टम को बदलने का िदया निर्देश बेतिया : सभापति गरिमा देवी सिकारिया ठीक 11.5 बजे नगर परिषद कार्यालय पहुंची. कार्यालय पहुंचने के बाद ही वे पूरे तेवर में दिखी. सभापति ने कहा कि अब पुराने ढर्रे से काम नहीं चलेगा. अधिकारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:30 AM

नगर सरकार का पहला दिन. कार्यभार संभालते ही पूरे तेवर में दिखीं सभापति, सिस्टम को बदलने का िदया निर्देश

बेतिया : सभापति गरिमा देवी सिकारिया ठीक 11.5 बजे नगर परिषद कार्यालय पहुंची. कार्यालय पहुंचने के बाद ही वे पूरे तेवर में दिखी. सभापति ने कहा कि अब पुराने ढर्रे से काम नहीं चलेगा.
अधिकारी व कर्मियों को अपने कार्यशैली में बदलाव लाना होगा. अगर इसमें किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. लेटलतीफी किसी शर्त पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. सबको सिस्टम के अंतर्गत काम करना होगा. बुधवार को नगर परिषद में कार्यभार संभालने के बाद कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान सभापति गरिमा सिकारिया ने कही.
उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता, स्वच्छता व विकास के लिए वे कृत संकल्पित हैं. शहर को हर हाल में सूबे का सबसे सुंदर शहर बनाना है. इसके लिए कर्मचारी से लेकर पदाधिकारियों को भी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाते हुए पूरे मन से काम को कराना होगा. सभापति ने नप में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को बंद पाया. इससे जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया. इसके अलावे सांख्यिकी पदाधिकारी का चैंबर बंद होने पर सभापति बिफर पड़ी. चेंबर को खुलवाया व पदाधिकारी के गायब रहने का कारण जाना.
वहीं उपसभापति मुहम्मद क्यूम ने शहर की साफ-सफाई को पटरी पा लाया जायेगा. इसके लिए वार्ड पार्षद से लेकर सफाई कर्मियों का सहयोग लिया जायेगा. सभापति के नगर परिषद कार्यालय पहुंचने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार व नप कर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया. उसके बाद सभापति व उपसभापति को उनके कक्ष में ले जाया गया.
बाद में सभापति व उपसभापति ने बारी-बारी से वार्ड पार्षद, नप पदाधिकारी व कर्मियों से परिचय प्राप्त की. मौके पर सिटी वार्ड पार्षद प्रेमचन्द्र दूबे, मैनजेर मोजिबुल हसन, नगर मिशन प्रबंधक मणिशंकर, प्रधान सहायक मोजमिल, युवाराज बहादुर सिंह, रमण कुमार, संजीव कुमार, हरेन्द्र पटेल, संजय यादव, जुगनू आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version