बेतिया-नरकटियागंज पथ चार घंटे रखा जाम

भरत हत्याकांड . सड़क पर उतरे व्यवसायी... बेतिया/चनपटिया : नगर के प्रसिद्ध चावल चूड़ा व्यवसायी रामजी प्रसाद के भाई भरत जी प्रसाद की लूट के बाद हत्या के मामले में स्थानीय व्यवसायियों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ बढ़ता ही जा रहा है. घटना के दस दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:31 AM

भरत हत्याकांड . सड़क पर उतरे व्यवसायी

बेतिया/चनपटिया : नगर के प्रसिद्ध चावल चूड़ा व्यवसायी रामजी प्रसाद के भाई भरत जी प्रसाद की लूट के बाद हत्या के मामले में स्थानीय व्यवसायियों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ बढ़ता ही जा रहा है. घटना के दस दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायियों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है. बीते दिन जहां कैडिंल मार्च निकाल विरोध जताया गया. वहीं बुधवार को व्यवसायियों का गुस्सा इस कदर भड़क गया कि सभी एकजुट होकर बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग को जाम करते हुए धरने पर बैठ गये. सूचना पर पहुंचे डीएसपी अमन कुमार के आश्वासन पर व्यवसायी माने और जाम समाप्त किया. हालांकि इसके लिए डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भारी मान-मनौव्व्ल करनी पड़ी.
बुधवार को स्थानीय व्यवसायी एकट्ठा होकर बड़ा बस स्टैंड चौक पहुंचे. जहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी ने बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग को जाम कर बिरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. व्यवसायियों का कहना था कि घटना को दस दिन हो गये हैं, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. बस आश्वासन ही दिया जा रहा है. ऐसे में व्यवसायियों में भय का माहौल है. पुलिस इस मामले का खुलासा करने में एकदम नाकाम है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि यदि पुलिस 24 घंटे में थाना को बम से उड़ा देने वाले को पकड़ सकती है तो फिर 10 दिन में अपराधियों को क्यों नहीं पकड़ सकती है. धरना में रामजी प्रसाद, राजद नेता बिनोद आर्य, चंद्रमोहन प्रसाद, महफूज राजा, राजेश पूरी, श्याम सुंदर तुलस्यान, भाकपा नेता ओमप्रकाश क्रांति, अविनाश कश्यप, जदयू नेता रिजवान अंसारी, सुरेंद्र कोहली, कैलाश दास, अनिल भगत, कृष्णा पासवान, संतोष कुमार, सुनील कुमार समेत नगर के तमाम व्यवसायी मौजूद रहे.
पहुंचे डीएसपी, बोले 19 जून का दें समय : भरत हत्याकांड को लेकर व्यवसायियों की ओर से सड़क जाम कर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नरकटियागंज डीएसपी अमन कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने में जुट गये. हालांकि व्यवसायी एसपी और डीआइजी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. बाद में काफी मान-मनौव्वल और 19 जून तक हर हाल में मामले का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी कर लिये जाने के आश्वासन पर व्यवसायी माने और जाम खत्म किया.
सड़क जाम रहने से हलकान रहे राहगीर : हत्याकांड मामले को लेकर सुबह नौ बजे से ही व्यवसायी सड़क जाम कर धरने पर बैठ गये. इससे चौतरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.दोनों तरफ से बस, जीप व अन्य वाहनों का रेला लग गया. शहर में भी जाम से जगह-जगह से गाड़ियां फंसी रही. करीब चार घंटे तक लोग कड़ी धूप में जाम से फंसे रहे. राहगीर भी इससे हलकान रहे. करीब 12 बजे जाम खत्म होने के घंटे भर बाद गाड़ियों की आवाजाही सामान्य हुई.