सरैया मन में डूबने से दो छात्रों की मौत

बेतिया के रहनेवाले थे दोनों, उदयपुर जंगल घूमने के बाद मन में नहाने के लिए उतरे थे सभी पुलिस ने शव को किया बरामद, सूचना पर पहुंचे परिजन बैरिया : दोस्तों संग जंगल भ्रमण के बाद मन में नहाने उतरे चार छात्रों में से दो की डूबने से मौत हो गयी. घटना बैरिया थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:32 AM

बेतिया के रहनेवाले थे दोनों, उदयपुर जंगल घूमने के बाद मन

में नहाने के लिए उतरे थे सभी
पुलिस ने शव को किया बरामद, सूचना पर पहुंचे परिजन
बैरिया : दोस्तों संग जंगल भ्रमण के बाद मन में नहाने उतरे चार छात्रों में से दो की डूबने से मौत हो गयी. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के उदयपुर पक्षी अभ्यारण्य स्थित सरैयामन की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मन से बाहर निकलवाया, जबकि दो और दोस्त जो साथ में
सरैयामन में डूबने
गये थे, घटना के बाद से डर कर वहां से भाग गये. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार, बेतिया शहर की भोला बाबू कॉलोनी के रहनेवाले मथुरा महतो का पुत्र प्रदीप कुमार (15), नौरंगाबाग के बबलू मलिक का 14वर्षीय बेटा बिट्टू कुमार अपने दो दोस्तों के साथ बुधवार को उदयपुर जंगल गये थे,
जहां जंगल में घुमने के बाद सभी ने सरैयामन में नहाने की योजना बनायी और पानी में उतर गये. नहाने के दौरान ही प्रदीप व बिट्टू गहराई की ओर चले गये और डूबने लगे. थोड़ी ही देर में पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी. इसे देख साथ गये दो अन्य दोस्त वहां से डर कर भाग गये. इधर, वनकर्मियों की सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस की मौजूदगी में प्रदीप व बिट्टू का शव मन से निकलवाया गया. इधर, वनकर्मियों ने बताया कि उदयपुर जंगल के चेक नाका पर मौजूद गार्ड ने चारों दोस्तों को जंगल में जाने से रोका था. फिर भी बच्चे जंगल के अंदर बिना रजिस्टर में नाम दर्ज कराये ही प्रवेश कर गये.
एक दिन पहले तीन बच्चियों की डूबने से हुई थी मौत
बैरिया में डूबने से मौत का लगातार यह दूसरा मामला है. मंगलवार को जहां गंडक नदी में डूबने से पोखरिया घाट की प्रेमलता, अंतिमा व मनीषा की मौत हो गयी थी. यह तीनों घास काट कर नदी पार करके वापस आ रही थी. इसी दौरान डूब रही एक बच्ची को बचाने के दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गयी. वहीं, दूसरे ही दिन बुधवार को सरैयामन में दो छात्रों की डूबने से मौत का मामला आया है.

Next Article

Exit mobile version