अपहृता की तलाश में पहुंची बगहा पुलिस
मझौलिया : बगहा जिले की पुलिस एक अपहृता की तलाश में पहुंचकर मठिया वृत में थाना के सहयोग से छापेमारी की. लेकिन अपहृता नहीं मिली. थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि बगहा के महिला थाना में अपहृता की मां शांति देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसकी पुत्री कंप्यूटर सीखने गयी थी. जहां […]
मझौलिया : बगहा जिले की पुलिस एक अपहृता की तलाश में पहुंचकर मठिया वृत में थाना के सहयोग से छापेमारी की. लेकिन अपहृता नहीं मिली. थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि बगहा के महिला थाना में अपहृता की मां शांति देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसकी पुत्री कंप्यूटर सीखने गयी थी. जहां से उसका अपहरण कर लिया गया. बाद में उसके मोबाइल पर अपहर्ता और अपहृता ने बताया कि दोनों न्यायालय में शादी कर लिये हैं और दिल्ली में कंप्यूटर का काम सीख रहे हैं. मोबाइल पर अपहर्ता का घर उनकी पुत्री ने मझौलिया के मठिया निवासी अरविंद सागर पिता राजाराम राम बतायी थी.