दो महिलाओं का अपहरण

अगवा. योगापट्टी व मटियरिया की घटना बेतिया : जिले के योगापट्टी व मटियरिया थाना क्षेत्र से अलग- अलग जगहों से दो महिलाओं का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. मटियरिया के हौदा डुमरा गांव से मोहम्मद नट की पत्नी लालिमा खातून का अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 4:20 AM

अगवा. योगापट्टी व मटियरिया की घटना

बेतिया : जिले के योगापट्टी व मटियरिया थाना क्षेत्र से अलग- अलग जगहों से दो महिलाओं का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. मटियरिया के हौदा डुमरा गांव से मोहम्मद नट की पत्नी लालिमा खातून का अपहरण कर लिया गया है. जिसमें लक्ष्मण दास की पत्नी सीमा देवी को नामजद किया गया है.
मो. नट ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का अपहरण शादी की नीयत से लक्ष्मण दास ने 15 दिन पूर्व कर लिया. अपहरणकर्ता के बारे में जानकारी मिलने पर मो. नट उसके घर पर पूछताछ करने गया तो लक्ष्मण की पत्नी व पिता मारपीट करने पर उतारू हो गए.
इधर, योगापट्टी नवलपुर के खैरटिया बलडीहा से एक विवाहिता का अपहरण कर लिया गया है.
इस मामले में अपहृत महिला के पति दीपक कुमार ने साठी के समहौता निवासी रोहित साह तथा भंगहा के पचरुखी निवासी विशाल विश्वा समेत पांच को नामजद किया है. एफआइआर में दीपक ने बताया है कि उसकी पत्नी तथा मां शौच के लिए सुबह में तीन बजे घर से निकली. तभी नामजद अपराधियों ने बाइक से उसकी पत्नी को जबरदस्ती अपहृत कर लिया.

Next Article

Exit mobile version