तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नरकटियागंज : बलथर थाने के माजर पुल के पास चनपटिया के चूड़ा मिल व्यवसायी रामजी प्रसाद के भाई भरत जी प्रसाद की हत्या का खुलासा का पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल आधा दर्जन अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूट के आठ हजार रुपये […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 21, 2017 5:21 AM
नरकटियागंज : बलथर थाने के माजर पुल के पास चनपटिया के चूड़ा मिल व्यवसायी रामजी प्रसाद के भाई भरत जी प्रसाद की हत्या का खुलासा का पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल आधा दर्जन अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूट के आठ हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं.
इनकी पहचान चनपटिया थाने के वृंदावन गांव निवासी राजेश राम उर्फ छोटु राम, बरवाचाप गांव निवासी तबरेज आलम एवं मझौलिया थाने के विशंभरपुर निवासी अशरफ साई उर्फ अंबुज के रूप में किया गया है. हालांकि पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल बेतिया के द्वार देवी चौक निवासी सचिन कुमार बाइक चोरी के आरोप में मोतिहारी जेल में बंद है. इस घटना के बाद सुगौली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि इस घटना में शामिल दो अन्य अपराधी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं. मामले का खुलासा
तीन अपराधियों को
करते हुए एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि चार जून को मैनाटांड, सिकटा आदि जगहों से चनपटिया का चुड़ा व्यवसायी अपने मुंशी के साथ बाइक से लहना वसूल कर अपने घर लौट रहा था. रास्ते में माजर पुल के पास दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार कर उसके पास से साढ़े तीन लाख रुपया लेकर भाग गये. गोली लगने के बाद व्यवसायी की मौत हो गयी थी. मृतक के भाई रामजी प्रसाद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस मामले के खुलासे में लग गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को पहले शक हुआ कि इस घटना में मुंशी का हाथ है.
लेकिन मामले के खुलासे में उक्त अपराधियों का नाम सामने आया. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इस में पुलिस निरीक्षक सीताराम साह, बलथर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, चनपटिया के राजेश कुमार झा, सिकटा के अभिमन्यु कुमार, गोपालपुर के युसूफ अंसारी, मझौलिया के ओमप्रकाश चौहान एवं पुरूषोमतपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार को टीम में शामिल किया गया. गठित टीम नेतृत्व स्वयं एसडीपीओ कर रहे थे.
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त तीनों की गिरफ्तारी इनके घर से किया गया है. घटना में शामिल आधा दर्जन अपराधियों में छोटु राम तथा सचिन कुमार आदतन अपराधी है. इससे पहले भी उन्होंने अलग अलग जगहों पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. तथा अन्य अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है.
भरत हत्याकांड
चार जून को हुई थी वारदात, लूट की रकम में से आठ हजार रुपये पुलिस ने किया बरामद