ग्रामीणों ने अपहृत बालक को किया बरामद, दो बंदूकें जब्त

मैनाटांड़ : पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव से मंगलवार की देर शाम ताजुद्दीन शेख के तीन वर्षीय पुत्र लड्डू को कतिपय तत्वों ने अगवा कर लिया था. ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बुधवार को सुबह गांव के ही एक घर में आशंका के बाद तलाशी लेते हुए अपहृत बच्चा को बरामद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 3:35 AM

मैनाटांड़ : पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव से मंगलवार की देर शाम ताजुद्दीन शेख के तीन वर्षीय पुत्र लड्डू को कतिपय तत्वों ने अगवा कर लिया था. ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बुधवार को सुबह गांव के ही एक घर में आशंका के बाद तलाशी लेते हुए अपहृत बच्चा को बरामद कर लिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंचकर जब उक्त घर की तलाशी ली तो वहां से एक देसी रायफल व एक देसी एकनाली बंदूक बरामद किया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह बरामदगी अपहर्ता नेसार देवान के घर से हुई है और उसके खिलाफ कांड दर्ज करते हुए फरार नेसार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी है. मंगलवार की शाम उक्त बच्चा अचानक गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो परिजन व ग्रामीणों ने पड़ोसी नेसार देवान से पूछताछ की. इस दौरान उक्त पड़ोसी ने आश्वस्त किया कि दो-तीन घंटे का समय दें उक्त बच्चे को खोज निकाला जायेगा. यह कहकर वह गांव से मैनाटांड़ बाजार के लिए निकल गया.

वहां पहुंचकर परिजनों को फोन किया कि अपहृत बच्चा मिल जायेगा. लेकिन अपहरणकर्ता फिरौती मांग रहे हैं. इस पर परिजन व ग्रामीणों को शंका हुआ और वे नेसार के घर में घुसकर तलाशी लेने लगे. अचानक उनकी नजर बिछावन पर सोए अपहृत लड्डू पर पड़ी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चे को नशा का सेवन कराकर सुलाया गया था.

बदला लेने को किया पुत्र का अपहरण : गांव के वार्ड सदस्य अली आलम व ग्रामीणों ने बताया कि ताजुद्दीन शेख की जमीन वर्षों से नेसार देवान जोतते आ रहा था. कुछ दिनों पहले ही ताजुद्दीन ने उसे खेत जोतने से मना कर दिया. इस बात से नाराज नेसार ने बदला लेने के लिए उसके पुत्र का अपहरण कर लिया.
पुलिस की दबिश पर आरोपी अपहर्ता नेसार फरार है.

Next Article

Exit mobile version