लिंक नहीं रहने से परेशान लाभुकों ने किया प्रदर्शन
दो महीने से सेंट्रल बैंक की दौड़ लगा रहे लाभुकों का धैर्य टूटा योगापट्टी : सेंट्रल बैंक में लिंक नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे चंद्रभान सिंह व राम आशीष यादव, सीता देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, सुनीता देवी, जालंधर यादव, रघुवीर सिंह, यादव लालसा आदि […]
दो महीने से सेंट्रल बैंक की दौड़ लगा रहे लाभुकों का धैर्य टूटा
योगापट्टी : सेंट्रल बैंक में लिंक नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे चंद्रभान सिंह व राम आशीष यादव, सीता देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, सुनीता देवी, जालंधर यादव, रघुवीर सिंह, यादव लालसा आदि ने बताया कि सेंट्रल बैंक योगापट्टी में दो महीने से लिंक की समस्या से लाभुक जूझ रहे हैं. आज उनका धैर्य टूट गया. उनका आरोप था कि सारा काम छोड़ कई दिनों से बैंक में आना-जाना लगा रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि 10 बजे से बैंक में लगे लिंक के इंतजार में शाम हो जाता है. फिर घर वापस जाना पड़ता है. एक काम के लिए 10-15 दिन दौड़ लगाना पड़ता है.
तब कहीं जाकर काम होता है. योगापट्टी सेंट्रल बैंक मैं लिंक की बहुत बड़ी समस्या है. इसको लेकर काफी परेशानियां बढ़ गई हैं. बैंक मैनेजर ने बताया कि लिंक नहीं रहने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिंक नहीं रहेगा तब काम कैसे होगा. उन्होंने ग्रामीणों को प्रदर्शन करते देख समझा बुझाकर शांत करवाया. कहा कि यह बहुत बड़ी समस्या है. लिंक रहते हुए अगर कोई अधिकारी काम नहीं करें तो वह गलत है. लेकिन जब लिंक की नहीं रहेगा तो कोई अधिकारी क्या कर सकता है. इस मौके पर सैकड़ों ग्राहक उपस्थित रहे.