9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले ने बिजली के लिए निकाला मार्च

रोष. कटौती के विरोध में की जम कर नारेबाजी लगाया आरोप, ग्रामीण क्षेत्रों में छह घंटे ही मिलती है बिजली बैरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन से बाजार के रास्ते थाना चौक होते हुए माले नेताओं ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार तक बिजली कटौती को लेकर गुरुवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व […]

रोष. कटौती के विरोध में की जम कर नारेबाजी

लगाया आरोप, ग्रामीण क्षेत्रों में
छह घंटे ही मिलती है बिजली
बैरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन से बाजार के रास्ते थाना चौक होते हुए माले नेताओं ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार तक बिजली कटौती को लेकर गुरुवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने की.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली मात्र पांच से छह घंटे ही मिल रही है. वह भी दिन में जैसे ही शाम होती है उसके बाद बिजली से फिर अगली सुबह ही मुलाकात होती है. बिजली कटौती इस कदर है कि आमलोग इससे काफी परेशान है. माले नेता सुनील राव ने बताया कि जब से कार्यपालक अभियंता यहां आए है, तब से बिजली सप्लाई में काफी अनियमितता बरती जा रही है.
बिजली सप्लाई के संबंध में कार्यपालक अभियंता से पूछने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि वे इसके लिए जिम्मेवार नहीं है. वहीं यह भी आरोप लगाया कि कार्यपालक अभियंता की मिली भगत से बिजली चोरी की जा रही है.
बड़े-बड़े घरो में बिजली जल रही है, लेकिन उसके घर में मीटर नहीं लगे है और अवैध रूप से बिजली जल रहा है. वहीं शिवप्रसन मुखिया ने मांग किया कि मथौली बिजली परियोजना जल्द से जल्द चालू किया जाए. ताकि क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़े. मौके पर मंगल चौधरी, आशाराम, रंगीला चौधरी, धामू चौधरी आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें