नेपाल से शराब पीकर आ रहे चार शराबी गिरफ्तार
हरनाटांड़ : बगहा पुलिस जिला में एसपी शंकर झा के आदेश के आलोक में चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान मे नौरंगिया थाना पुलिस ने नेपाल से शराब पीकर आ रहे चार शराबियों को नशे कि हालत मे गरूवार की देर शाम धोबाहां पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया […]
हरनाटांड़ : बगहा पुलिस जिला में एसपी शंकर झा के आदेश के आलोक में चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान मे नौरंगिया थाना पुलिस ने नेपाल से शराब पीकर आ रहे चार शराबियों को नशे कि हालत मे गरूवार की देर शाम धोबाहां पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि देर शाम में धोबहा पुल पर वाहन जांच किया जा रहा था.
सी क्रम मे नेपाल से शराब पीकर आ रहे चार शराबियों क्रमश: सुरेश गुप्ता, सुकदेव गुप्ता,दोनों ग्राम बसही थाना सोहगीबारवा जिला महाराजगंज (यूपी) एवं जगतनरायण महतो ग्राम केरई तथा जिउत मुसहर ग्राम सिरिसिया दोनों थाना नौरंगिया को गिरफ्तार किया गया.इनकी मेडिकल जांच कराकर नयी उत्पाद अधिनियम के तहत इनके विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए बेतिया न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.