चंपारणवासियों में विदेश जाने की बढ़ी ललक
पासपोर्ट के लिए रोज लोग कर रहे अप्लाइ बेतिया : चंपारणवासियों में विदेश सैर-सपाटे की चाहत बढ़ी है. ज्यादा संख्या शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने वाले युवाओं की है, लेकिन सैलानी भी कम नहीं हैं. हर कोई विदेश की सैर करना चाहता है. लोगों की चाहत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता […]
पासपोर्ट के लिए रोज लोग कर रहे अप्लाइ
बेतिया : चंपारणवासियों में विदेश सैर-सपाटे की चाहत बढ़ी है. ज्यादा संख्या शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने वाले युवाओं की है, लेकिन सैलानी भी कम नहीं हैं. हर कोई विदेश की सैर करना चाहता है. लोगों की चाहत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोज 32 लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाइ कर रहे हैं.
यह किसी एक दिन का आंकड़ा नहीं है बल्कि इस साल 13 मई को पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत के बाद का है. केंद्र खुलने के महज 32 दिनों में ही 695 आवेदन आये हैं.
विदेश जाने की यह ललक यहां पासपोर्ट
चंपारणवासियों में विदेश
केंद्र खुलने के बाद और तेजी से बढ़ी है. इस बढ़े रुझान से ट्रेवलिंग एजेंसियां के भी अच्छे दिन आ गये हैं. जानकारों की मानें, तो प्रबंधन कोर्स, कंप्यूटर और अन्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं की विदेश में नौकरी पाने की रुचि बढ़ती जा रही है. पहले जहां पासपोर्ट के लिए पटना जाना पड़ता था. लिहाजा तीन से चार लोग ही रोज जाते थे, वहीं अब स्थानीय केंद्र खुल जाने से पासपोर्ट आवेदकों की संख्या कई गुनी तक बढ़ी है. इससे पासपोर्ट कार्यालय पर कामकाज का दबाव भी बढ़ा है. पासपोर्ट आवेदकों में ज्यादातर युवा हैं. उच्च शिक्षा के लिए जहां रूस, अमेरिका व आस्ट्रेलिया जानेवालों की संख्या है,
वहीं तकनीकी ज्ञान और मिस्त्रीगिरी करनेवाले युवा खाड़ी देशों का रुख कर रहे हैं. हालांकि इरान, इराक, सीरिया, यमन आदि जैसे कुछ खाड़ी देशों में गृह युद्ध जैसी स्थिति होने के कारण यहां जानेवालों की संख्या कम हुई है. पासपोर्ट सेवा केंद्र के प्रभारी अजय ने बताया कि पासपोर्ट ऑफिस में सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदकों का सत्यापन करने के लिए एसपी ऑफिस भेजा जा रहा है. वहां से सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद पटना से पासपोर्ट सीधे आवेदक के घर तक स्पीड पोस्ट के जरिये पहुंच जायेगा.
पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने के 32 दिनों में ही 695 लोगों ने आवेदन के बाद जमा किये कागजात
13 मई को खुला है पासपोर्ट कार्यालय
आये आवेदन
आंकड़े के अनुसार 13 मई को 48, 15 मई को 33, 16 को 22, 17 को 40, 18 को 34, 19 को 35, 22 को 39, 24 को 33, 25 को 38, 26 को 31, 29 को 45, 30 को 43 तथा 31 को 37 लोगों ने आवेदन दिया. इसी तरह 1 जून को 36, 2 जून को 43, 5 जून को 40, 6 जून को 45, 7 जून को 41, 8 को 39, 9 को 43, 12 को 29, 13 को 33 तथा 14 जून को 49 लोगों ने आवेदन जमा कराया.
पासपोर्ट बनाने के क्या हैं नियम
सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के जरिये आॅनलाइन फार्म भरना है. आॅनलाइन फॉर्म भरने के बाद तिथि और समय आवंटित की जायेगी. इसके बाद उक्त फार्म की हार्ड कॉपी, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र के रूप में मैट्रिक की मार्क्सशीट समेत सभी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित मूल कॉपी को लेकर सेवा केंद्र पहुंचना है. इसके बाद काउंटर पर सभी चीजों को दिखाने के बाद उसके वेरिफिकेशन के लिए एसपी आॅफिस भेज दिया जाता है. वेरीफिकेशन के बाद पासपोर्ट आॅफिस द्वारा स्पीड पोस्ट के जरिये लोगों तक पासपोर्ट पहुंच जाता है.