सिलेंडर फटने से दो घर जले, लाखों की क्षति
सिकटा. स्थानीय थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी. घटना मंगलवार की शाम की है. इस दौरान दो घर जलकर राख हो गये. इसमें लाखों की क्षति का अनुमान है. आग से शिवपूजन साह और धीरज कुमार साह के घर जल गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू […]
सिकटा. स्थानीय थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी. घटना मंगलवार की शाम की है. इस दौरान दो घर जलकर राख हो गये. इसमें लाखों की क्षति का अनुमान है. आग से शिवपूजन साह और धीरज कुमार साह के घर जल गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही. सूचना पाकर अंचल निरीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.