बेतिया : चनपटिया-बेतिया मुख्य पथ जोकहा के समीप पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन में लदे चार मवेशी को बुधवार की देर शाम जब्त कर ली. इस दौरान पिकअप चालक सहित तीन मवेशी तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
चनपटिया-बेतिया मुख्य पथ जोकहा के करीब पुलिस ने की छापेमारी
बेतिया : चनपटिया-बेतिया मुख्य पथ जोकहा के समीप पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन में लदे चार मवेशी को बुधवार की देर शाम जब्त कर ली. इस दौरान पिकअप चालक सहित तीन मवेशी तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मवेशी तस्कर चनपटिया थाना के पंडुकिया निवासी आदित्य कुमार, कालीबाग के महम्मद फौयाज, […]
गिरफ्तार मवेशी तस्कर चनपटिया थाना के पंडुकिया निवासी आदित्य कुमार, कालीबाग के महम्मद फौयाज, पिकअप चालक चौबे टोला निवासी मुन्ना सिंह बताया गया है.पुलिस तीनों आरोपियों को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी. मनुआपुल थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चनपटिया के तरफ से पिकअप वैन में लोड कर भारी संख्या में मवेशियों को तस्करी के लिए लाया जा रहा है.
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम में सअनि मनोज कुमार, सुरंजन सिंह व पुलिस जवान शामिल रहे. टीम ने जोकहा के करीब जाल बिछाया. जैसे ही पीकअप भान जोकहा के समीप पहुंचा.
पुलिस ने गाड़ी को रोका. जिसमें तस्करी के लिए चार मवेशी लदे हुए थे. पुलिस मवेशी सहित गाड़ी को जब्त कर ली. वहीं चालक सहित दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement