गैस सिलेंडर की आग में हजारों की क्षति, तीन युवक जख्मी
बेतिया : नगर के छावनी वार्ड संख्या पांच स्थित अल्पसंख्यक बस्ती में शेख इरशाद के घर में बुधवार की रात खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण आग लग गया. देखते ही देखते इस आग ने भयंकर रूख अख्तियार कर लिया. इसकी सूचना स्थानीय नागरिकों ने अग्निशमन विभाग को दिया.प्रभात खबर […]
बेतिया : नगर के छावनी वार्ड संख्या पांच स्थित अल्पसंख्यक बस्ती में शेख इरशाद के घर में बुधवार की रात खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण आग लग गया. देखते ही देखते इस आग ने भयंकर रूख अख्तियार कर लिया. इसकी सूचना स्थानीय नागरिकों ने अग्निशमन विभाग को दिया.
अग्निशाम पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संकीर्ण बस्ती होने के कारण अग्निशमन दस्ता को एमटी फोर वाहन से भेजा. दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा ली. तब तक इस आग को बूझाने के दौरान तीन युवक आग से झुलस गये. इनका इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. इस अगलगी में करीब पचास हजार रूपये की क्षति का अनुमान है.