एचएफए में कोताही करने पर सिटी मैनेजर संग कर्मियों से स्पष्टीकरण
बेतिया : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में कोताही बरतने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकार डा़ विपिन कुमार ने गंभीरता से लिया है. वर्ष 2016-017 एचएफए यानि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा बैठक गुरूवार को इओ ने की. समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि चयनित 39 लाभार्थियों में 17 लाभार्थियों की ओर से […]
बेतिया : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में कोताही बरतने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकार डा़ विपिन कुमार ने गंभीरता से लिया है. वर्ष 2016-017 एचएफए यानि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा बैठक गुरूवार को इओ ने की. समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि चयनित 39 लाभार्थियों में 17 लाभार्थियों की ओर से जमीन का एलपीसी जमा कराया जा सका है. इस पर इओ विफर गये. सीटी मैनेजर मोजिबुल हसन सहित अन्य कर्मियों से इस संबंध में जानकारी मांगी.
लेकिन उनकी ओर से संतोषजनक कोई जबाब नहीं दिया गया. इसको लेकर इओ ने सीटी मैनेजर सहित मोजिबुल हसन, संजीव कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की. साथ हीं कहा कि अगर आवास योजना में किसी तरह की कोताही की जाती है,तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई तय है. समीक्षा बैठक के दौरान इओ को बताया गया कि एक लाभार्थी की मौत हो चुकी है. इस पर इओ ने कहा कि संबंधित मृतक लाभार्थी के आश्रितों को आवास मिले इसके लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा जायेगा. साथ हीं 22 चयनित लाभार्थियों की ओर से एलपीसी जमा नहीं करने के कारण उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.