रामरेखा नदी का जल स्तर बढ़ा, डायवर्सन टूटा

रामनगर(पचं) : शुक्रवार की देर रात हुई जोरदार बारिश से रामरेखा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने और बारिश के कारण नदी पर बना डायवर्सन टूट गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वाहनों के कारण बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. विदित हो कि रामरेखा नदी नगर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 12:58 AM

रामनगर(पचं) : शुक्रवार की देर रात हुई जोरदार बारिश से रामरेखा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने और बारिश के कारण नदी पर बना डायवर्सन टूट गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वाहनों के कारण बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. विदित हो कि रामरेखा नदी नगर को दो हिस्सों में बांटती है.

पुराने पुल जर्जर होने से इस पर एक साल से स्क्रू पाइल पुल निर्माणाधीन है. पिछले साल बरसात में डायवर्सन के बह जाने के बाद ग्रामीणों के आक्रोश एवं प्रशासन के दबाव के बाद निर्माण एजेंसी ने एक पक्का तथा एक कच्चा डायवर्सन बनाया था. पक्के डायवर्सन से बड़े-बड़े वाहनों का आना जाना होता है.

रामरेखा नदी का
कच्चे से पैदल यात्री आते जाते थे. शुक्रवार की रात्रि कच्चे डायवर्सन के बह जाने के कारण परेशानी बढ़ गयी है. निर्माण एजेंसी ने टूटे हुए डायवर्सन को बनाने का काम फिर से शुरू कर दिया है.
कटाव का बढ़ा खतरा
शुक्रवार की रात हुई बारिश से मशान नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है़ कहीं से कोई नुकसान होने की खबर नहीं है़ फिर भी कई जगहों पर कटाव का खतरा बढ़ गया है. बगही पंचायत के मुखिया प्राणकृष्ण देवनाथ ने बताया कि मशान नदी का जल स्तर बढ़ने से अवरहिया गांव पर एकबार फिर से कटाव का खतरा मंडराने लगा है़ पिछले वर्ष की बाढ़ से इस गांव को भारी नुकसान हुआ है़ इसमें करीब पांच दर्जन से अधिक लोगों के घर नदी में समाहित हो गये थे़ मुखिया ने इस गांव को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन समेत जिले के अन्य वरीय अधिकारियों से गुहार लगायी है़

Next Article

Exit mobile version