उधार नहीं दिया, तो मारा चाकू

दुस्साहस . व्यवसायी को चाकू घोंप कर लूट लिये 25 हजार रुपये व बाइक बेतिया : सुबह-सुबह दुकान से उधार सामान नहीं दिये जाने से नाराज एक युवक ने दुकानदार को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और उसके दुकान में रखे 25 हजार रुपये और मोबाइल एवं बाइक लूटकर फरार हो गया. घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 5:18 AM

दुस्साहस . व्यवसायी को चाकू घोंप कर लूट लिये 25 हजार रुपये व बाइक

बेतिया : सुबह-सुबह दुकान से उधार सामान नहीं दिये जाने से नाराज एक युवक ने दुकानदार को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और उसके दुकान में रखे 25 हजार रुपये और मोबाइल एवं बाइक लूटकर फरार हो गया. घायल दुकानदार को परिजनों ने बेतिया एमजेके अस्पताल में भरती कराया. जहां दुकानदार की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.
घटना रविवार की सुबह बेतिया-सरिसवा रोड स्थित मुफस्सिल थाना के लालगड़ चौक की है. जानकारी के अनुसार लालगढ़ निवासी स्वर्गीय विजय साह के पुत्र 18 वर्षीय मिंटू कुमार रविवार की सुबह में चौक पर अवस्थित अपना किराना दुकान खोल रहा था. इसी समय गांव के ही जीवन कुमार श्रीवास्तव उसकी दुकान पर आ धमका और उसे उधार देने के लिए उस पर दबाव डालने लगा.
जब दुकानदार ने उसे सुबह-सुबह उधार सामान देने से मना किया तो नाराज युवक अपने घर गया. दुकानदार का आरोप है कि अपने घर से तेज चाकू लाकर उसे गोद डाला और उसके दुकान में रखे पचीस हजार रूपये, मोबाइल व बाइक लेकर फरार हो गया. इलाज कर रहे डा. श्रीकांत दुबे ने बताया कि बायें तरफ पेडूं पर धारदार हथियार के प्रहार से गंभीर जख्म हैं. इस कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version