हथियार के बल पर चूड़ा व्यवसायी के मुंशी से दो लाख की लूटपाट

नरकटियागंज (पचं) : चार अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी के मुंशी से दो लाख रुपये लूट लिये. घटना शिकारपुर थाने के कोइरगांवा चौक के पास की है. बताया जाता है कि चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी के मुंशी जीतेश कुमार एवं चंदन कुमार पैसे की वसूली कर बाइक से चनपटिया वापस जा रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 4:36 AM

नरकटियागंज (पचं) : चार अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी के मुंशी से दो लाख रुपये लूट लिये. घटना शिकारपुर थाने के कोइरगांवा चौक के पास की है. बताया जाता है कि चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी के मुंशी जीतेश कुमार एवं चंदन कुमार पैसे की वसूली कर बाइक से चनपटिया वापस जा रहे थे. वे जैसे ही कोइरगांवा चौक के समीप पहुंचे दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने हथियार दिखा कर मुंशी से दो लाख रुपये लूट कर बेतिया रोड की ओर फरार हो गये. मुंशी ने पुलिस को बताया कि वह चूड़ा व्यवसायी ध्रुव प्रसाद जायसवाल का लहना का पैसा वसूल कर नरकटियागंज से वापस चनपटिया जा रहे थे.

कोइरगांवा चौक के पास हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक के बल पर दो लाख रुपये, मोबाइल व बाइक की चाबी लेकर बेतिया रोड की तरफ फरार हो गये. अपराधियों के जाने के बाद उन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन कर आसपास के लोग आये. इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. शिकारपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया लूट का प्रतीत हो रहा है. सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version