अब घालमेल बरदाश्त नहीं दोषियों पर होगी कार्रवाई
बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि मानसून के कमजोर पड़े जाने के कारण किसानों को डीजल अनुदान की राशि दी जायेगी. इसमें किसी तरह की घालमेल नहीं चलेगा. इसके लिए कृषि विभाग के कर्मियों को भौतिक सत्यापन कराना होगा. भौतिक सत्यापन या स्थल सत्यापन के बाद किसानों से पटन में आयी डीजल […]
बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि मानसून के कमजोर पड़े जाने के कारण किसानों को डीजल अनुदान की राशि दी जायेगी. इसमें किसी तरह की घालमेल नहीं चलेगा. इसके लिए कृषि विभाग के कर्मियों को भौतिक सत्यापन कराना होगा. भौतिक सत्यापन या स्थल सत्यापन के बाद किसानों से पटन में आयी डीजल पर खर्च की जानकारी लेनी होगी. साथ ही डीजल खरीद का रशीद भी एकत्रित करना होगा. अगर शिकायत या घालमेल किया जाता है,
तो संबंधित कर्मियों को दोषी माना जायेगा. कर्मियों के साथ-साथ डीजल अनुदान की राशि पाने के लिए घालमेल करने किसानों भी कार्रवाई की जायेगी. मंगलवार को समाहरणालय में डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानी की सूची प्रत्येक सप्ताह तैयार कराना होगा. सूची प्रखंड विकास पदाधिकारियों के अलावे जिला मुख्यालय को भेजना होगा. डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि सूची के आधार पर हर हाल में किसानों को 24
घंटें के अंदर डीजल अनुदान की राशि देना होगा. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में डीडीसी राजेश कुमार मीणा, डीएओ शीलाजीत सिंह, एलडीएम महेन्द्र कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे.