ठगी से बचे युवक ने ठग को किया पुलिस के हवाले
बैंक परिसर में ठगी का बना लिया था प्लान चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड नं 8 निवासी पवन कुमार न सिर्फ खुद ठगी का शिकार होने से बच गये, बल्कि एक ठग को सलाखों के पीछे भी भिजवा दिया. मामला सोमवार की है जब पवन अपने चाचा का पंद्रह हजार रुपए बैंक ऑफ़ इंडिया […]
बैंक परिसर में ठगी का बना लिया था प्लान
चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड नं 8 निवासी पवन कुमार न सिर्फ खुद ठगी का शिकार होने से बच गये, बल्कि एक ठग को सलाखों के पीछे भी भिजवा दिया. मामला सोमवार की है जब पवन अपने चाचा का पंद्रह हजार रुपए बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा करने गया था तभी उसके पीछे उक्त ठग अपने साथियों के साथ आकर लाइन में लग गया. पवन से बोला कि मेरे पास दो लाख रुपये है. इतना रुपये मैं जमा नहीं कर सकता हूं. इसे तुम अपने खाते में जमा कर लो और मुझे पचास हजार रुपये दे दो. बातचीत के क्रम में तीनों बैंक से बाहर निकल पड़े, रास्ते में पवन को शक हुआ तो उसने हल्ला किया.
हल्ला सुन कर राहगीरों द्वारा उक्त ठग को पकड़ कर थाने लाया गया, जबकि इसके दो अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.पकड़ाए ठग की पहचान पूर्वी चम्पारण के पिपरा थाना के पंडितपुर मलाही निवासी बदरी साहनी के लड़के सोनेलाल कुमार के रूप में हुई. पुलिस के पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि रुपया डबल करने व रुपया दिखाकर लोगो को ठगने का काम वह और उसके साथी करते हैं.
इधर जब उसके पास से दो लाख रुपया बरामद कर देखा गया तो कागज की एक रुपये जैसा दिखने वाला गड्डी के ऊपर एक दो हजार रुपये का नोट लगा मिला.जो कि एक रुमाल में बांधा हुआ था. उसने बताया कि भागने में सफल रहे उसके साथी पूर्वी चम्पारण के ही लालबाबू साहनी व रंजन कुमार है.थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पकड़ाए ठग को जेल भेज दिया गया है साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
शक होने पर युवक ने मचाया शोर
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल