बेतियाः व्यवहार न्यायालय स्थित हाजत के समीप गुरुवार को पुलिस कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ र्दुव्यवहार की घटना घटी. घटना को लेकर अधिवक्ता भड़क गये और पुलिस कर्मियों के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामानंद कौशल व नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू दल-बल के साथ पहुंच गये.
जिला जज पीसी गुप्ता व सीजेएम मनोज कुमार सिंह के बीच-बचाव से आक्रोशित अधिवक्ता शांत हुए. बताया जाता है कि अधिवक्ता अभिरंजन ठाकुर अपने कनीय अधिवक्ता राजू सिंह के साथ करीब तीन बजे न्यायिक कार्य संपन्न कर कार से अपने अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वे हाजत के पास पहुंचे दो पुलिस कर्मी रोड पर खड़े थे. अधिवक्ता द्वारा हॉर्न बजाकर उन लोगों को हटने के लिए कहा गया. जिस पर पुलिस कर्मी गुस्सा गये. अधिवक्ता को गाली-गलौज करने लगे. उसके बाद अधिवक्ता अभिरंजन ठाकुर को जबरन हाजत की ओर ले जाने लगे. अधिवक्ता राजू सिंह ने जब इसका विरोध किया तो हाजत पर तैनात अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ भी र्दुव्यवाहर किये. घटना की सूचना पर सैकड़ों अधिवक्ताओं पहुंच कर दोनों अधिवक्ताओं को पुलिस के चंगुल से मुक्त कराया.
उसके बाद संघ के भी अधिवक्ता काफी आक्रोशित हो गये. जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी गुप्ता ने अपने कक्ष में अधिवक्ताओं एवं पुलिस पदाधिकारियों को बुला कर घटना की जानकारी ली. जिला जज ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा एसडीपीओ को निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक से भी इस संबंध में बातचीत की.
संघ की हुई आपात बैठक
उक्त घटना को लेकर विधिज्ञ संघ के कार्यकारिणी की एक आपात बैठक बुलायी गयी. जिसमें सर्व सम्मति से इस घटना की निंदा की गयी. तथा दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गयी. साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्ता इस घटना के विरोध में शुक्रवार को अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे.
-छत से गिरकर युवक की मौत : बेतिया . नगर थाना क्षेत्र के नौरंगा बाग निवासी मुन्ना कुमार (25) की मौत बुधवार की रात्रि छत से गिरने से हो गयी. शव को अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया.