बेतिया में सेल्समैन की गोली मार हत्या

-नगर के संत कबीर चौक पर देर संध्या घटी घटना -अपराधियों ने सेल्समैन के पेट में मारी थी गोली , अस्पताल जाने के क्रम में तोड़ा दम बेतियाः नगर के संत कबीर चौक पर रेडिमेड दुकान के एक सेल्स मैन रामजी यादव की शुक्रवार की देर संध्या अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 5:15 AM

-नगर के संत कबीर चौक पर देर संध्या घटी घटना

-अपराधियों ने सेल्समैन के पेट में मारी थी गोली , अस्पताल जाने के क्रम में तोड़ा दम

बेतियाः नगर के संत कबीर चौक पर रेडिमेड दुकान के एक सेल्स मैन रामजी यादव की शुक्रवार की देर संध्या अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह नगर थाना क्षेत्र पश्चिम करगिहया निवासी रूदल यादव का पुत्र था. एएसपी अभियान राजेश कुमार व एसडीपीओ रामानंद कौशल ने कहा कि उसकी गोली मार कर हत्या की गयी है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी गयी है.

बताया जाता हैं कि रामजी संत कबीर चौक स्थित विश्वमित्र मार्केट एक कपड़ा दुकान में सेल्स मैन का काम करता था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संध्या के वक्त दुकान के बाहर चोर-चोर हल् ला मचा उसे देखने के लिए वह बाहर निकला. तभी अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी. घटना स्थल पर गिरा देख कर आस-पास के दुकानदारों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाये. अस्पताल के डॉक्टर उसे ओटी में ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर अस्पताल में तोड़फोड़ भी की.

Next Article

Exit mobile version