बेतिया : बिहार में मोतिहारी के सटहा चौक के समीप शनिवार की सुबह ट्रक और बाइक की भिडंत में बेतिया के भवानीपुर के छात्र निशांत राजा उर्फ रिशू की मौत के बाद बेतिया दहल उठा. ठोकर मार भाग रही ट्रक को आक्रोशितों ने बेतिया के आइटीआइ चौक पर रोक लिया और उसे आग के हवाले कर दिया. आक्रोशित यहीं नहीं रूके, सभी ने ट्रक से उतर कर भाग रहे चालक को पकड़ उसकी पिटाई शुरू कर दी. पिटाई का विरोध स्थानीय लोगों ने किया तो आक्रोशित उनसे भी उलझ पड़े.
आरोप है कि कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गयी. इसको लेकर दोनों पक्षों मे मारपीट होने लगी. लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. इसमें करीब दर्जनभर जख्मी हो गये. इधर, सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजय झा पुलिस बल व फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया. फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक आग बुझाती, तब तक ट्रक राख हो चुका था. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
दुर्घटना उस वक्त हुई, जब निशांत राजा अपनी बाइक लेकर पटना की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सटहा चौक के समीप अरेराज की ओर से बेतिया आ रहे ट्रक से निशांत राजा की बाइक में टक्कर हो गई. ठोकर लगते ही निशांत बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़ा. आरोप है कि ट्रक चालक उसे रौंदते हुए बेतिया की ओर भागने लगा. इसी दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने सड़क पर मृत पड़े निशांत के मोबाइल से परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी और भाग रहे ट्रक का नंबर भी बता दिया.
इधर, निशांत की मौत सूचना मिलते ही करीब दर्जनभर की संख्या में लोग बाइक व चार पहिया वाहन लेकर ट्रक को पकड़ने के लिए चल दिया. बेतिया शहर के आइटीआइ चौक के पास ही सामने से ट्रक आता देख आक्रोशितों ने उसे रोक लिया. पूरी तैयारी के साथ पहुंचे लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और सड़क जाम कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. ट्रक चालक की पिटाई को लेकर स्थानीय निवासियों और आक्रोशितों में जमकर मारपीट हुई. घटना स्थल पर मारपीट होने से अफरा-तफरी मच गयी. जिसका फायदा उठा कर बाद में ट्रक चालक व खलासी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने हालात को काबू में किया.
दुर्घटना के बाद सक्रिय हो गये आक्रोशित, लापरवाह बनी रही पुलिस
ट्रक की ठोकर के बाद निशांत राजा की मौत की सूचना सटहा चौक के लोगों ने परिजनों को तो दिया ही था, स्थानीय पहाड़पुर पुलिस को भी मामले की सूचना दी गयी थी. लेकिन, पुलिस सूचना के बाद भी भाग रहे ट्रक को पकड़ने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई. यहां तक वॉयरलेस के द्वारा भी घटना का प्रसारण कर बेतिया पुलिस को अलर्ट भी नहीं किया गया. पुलिस की निष्क्रियता ही है कि हादसे को अंजाम देकर भाग रहा ट्रक पहाड़पुर थाना, जगदीशपुर थाना और आइटीआइ चौक तक को पार कर गया, लेकिन पुलिस ने उसे रोका तक नहीं. नतीजा पुलिस की यह लापरवाही और निष्क्रियता से इतनी बड़ी घटना ने अंजाम पाया. अब मामला बिगड़ने के बाद पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
आफीसर्स कॉलोनी और पुलिस केंद्र से 200 मीटर दूर हुई आगजनी
शनिवार की सुबह जिस स्थान पर ट्रक को आग के हवाले किया गया. सड़क जाम हुई. स्थानीय लोगों और आक्रोशितों में मारपीट हुई. लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. वह स्थान आफीसर्स कॉलोनी, पुलिस केंद्र, डीएम, एसपी और डीआइजी आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है. बावजूद इसके पुलिस को मौके पर पहुंचने में घंटेभर से ज्यादा का समय लग गया. नतीजा विवाद इतना भड़का कि पुलिस को हालात सामान्य करने में पसीनें तक छूट गये.
क्या कहते है अधिकारी
मामले पर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने कहा कि ट्रक जलाने वालों की तलाश की जा रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हालात सामान्य कर लिया गया है. कानून हाथ में लेने वालों को कत्तई नहीं बख्शा जायेगा.
ये भी पढ़ें… नहर में गिरी गाड़ी, पति-पत्नी की गयी जान