विरोध में रोड जाम, हंगामा
फूटा गुस्सा. बानूछापर सड़क की दुर्दशा देख कर भड़के लोगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]
फूटा गुस्सा. बानूछापर सड़क की दुर्दशा देख कर भड़के लोग
शहर के बानूछापर में सड़क पर शुरू किया धरना, विधायक के आश्वासन पर माने
दो सप्ताह के अंदर निर्माण शुरू कराने का विधायक ने दिया आश्वासन
बेतिया : बानूछापर सड़क की जर्जर स्तिथि और जलजमाव की समस्या को लेकर रविवार को युवा भड़क उठे. राष्ट्रीय आजाद मंच के बैनर तले सभी बानूछापर स्थित महंत रामरूप गोस्वामी कॉलेज के पास पहुंच धरना शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी. इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सूचना मिलते ही बानूछापर ओपी प्रभारी याकूब अंसारी और बीडीओ संदीप कुमार पहुंचे.
लेकिन युवाओं की मांग रही की विधायक या संसद आएं यहां आये और लिखत आश्वाशन दें. इसके बाद विधायक मदन मोहन तिवारी ने आश्वासन देते हुए कहा की रोड और नाले का निर्माण दो सप्ताह के अंदर शुरू किया जायेगा.इसके बाद छात्र माने. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक अनुतोष राय ने किया.
जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा की कई वर्षों से यह सड़क इसी जर्जर हालत में है. बावजूद इसके न तो जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देते है और न ही प्रशासन. मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र ने कहा की लगता है जिला प्रशासन ने जिले की महत्वपूर्ण सड़को की दुर्दशा से अपना मुंह मोड़ लिया है. यही कारण है कि बानूछापर की जर्जर सड़को की मरम्त की दिशा में प्रशासन कोई पहल नही कर रहा है. जिला मुख्यालय से सटे इस क्षेत्र की सड़कों को देख कर कोई भी जिले में विकास की स्तिथि का सहज अंदाजा लगा लेता है.
जिला उपाध्यक्ष गोलू मिश्र एवं दीपक आर्य ने कहा कि बानूछापर में नाले नही होने के कारण करीब पचास हज़ार लोग जलजमाव की समस्या से परेशान है. सड़को पर लगे पानी से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. इस दौरान युवाओं ने कहा कि यदि एक महीने में हमारी मांगे पूरी नही होती है तो आज़ाद मंच उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री सुधांशू मिश्र ने किया. मौके पर मीडिया प्रभारी चंदन तिवारी, नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अतुल मिश्र, प्रियांशू वर्मा, कुंदन कुमार, मंजीत यादव, आशीष सिन्हा सहित तमाम लोग मौजूद रहे.