कीचड़ व पानी से निकलना कठिन
आफत. सावन की फुहार से शहर में जलजमाव, खुली सफाई व्यवस्था की पोल बेतिया : सावन माह के शुरुआत होते ही सोमवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही है. सावन की फुहार से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. कई मुख्य सड़कें किचड़ के कारण लोगों का चलना मुहाल हो गया. इस तरह बरसात का […]
आफत. सावन की फुहार से शहर में जलजमाव, खुली सफाई व्यवस्था की पोल
बेतिया : सावन माह के शुरुआत होते ही सोमवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही है. सावन की फुहार से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. कई मुख्य सड़कें किचड़ के कारण लोगों का चलना मुहाल हो गया. इस तरह बरसात का मौसम आते ही शहर की सफाई व्यवस्था की पोल भी खुलनी शुरू हो गयी है. जहां आधा दर्जन सड़कों पर जल जमाव की समस्या है,तो कई सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है.
पानी व किचड़ के कारण लोग घर से बाहर निकालना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. हालांकि शनिवार की देर शाम से लगातार हो रही बारिश का असर बेतिया शहर में दिखने लगा है. एक ओर बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है. वहीं बारिश ने नगर परिषद की पोल भी खोल दी है. जगह -जगह जलजमाव एवं सड़को एवं मुहल्लो में पानी के फैलने से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है
. अस्पताल रोड़, संत कबीर चौक मीना बाजार, खुर्दाबक्स चौक, समाहरणालय चौक, अंबेडकर चौक से संत जेवियर स्कूल तक जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या है.इन इलाकों में डेढ़ से दो फिट पानी सड़कों पर बह रहा है. नालियों के जाम रहने एवं मुख्य नाला की आंशिक उड़ाही होने का प्रभाव शहरवासी झेल रहे है.
बारिश की वजह से लेट पहुंची ट्रेने, यात्री रहे परेशान : बारिश के कारण मुजफ्फरपुर व गोरखपुर से आने वाली सभी ट्रेनें अपने समय से घंटों बिलंब से सोमवार को बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची. मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट डाउन अपने निर्धारित समय से 2.35 घंटे की देरी से, मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से, मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली राप्ति गंगा एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से तथा दिल्ली से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से बेतिया स्टेशन पहुंची. इसके अलावे गोरखपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली सभी सवारी गाड़ियां भी घंटों बिलंब से चली. जिसके कारण दैनिक कामकाजी यात्री व बाहर जाने वाले लोग काफी परेशान रहे.