विवाहिता को दहेज की खातिर जलाने का प्रयास
बेतिया : लौरिया थाना के ढ़ाठ मटियरिया गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़कर आग लगा कर जलाने का प्रयास किया. इसी बीच पड़ोसी आ गये. जिससे विवाहिता की जान बच सकी. रंजू देवी ने लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पति बदरी दास उर्फ राकेश शर्मा, ससुर इंद्रजीत […]
बेतिया : लौरिया थाना के ढ़ाठ मटियरिया गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़कर आग लगा कर जलाने का प्रयास किया. इसी बीच पड़ोसी आ गये. जिससे विवाहिता की जान बच सकी. रंजू देवी ने लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पति बदरी दास उर्फ राकेश शर्मा, ससुर इंद्रजीत दास, सास भुआली देवी, देवर अमर दास, संगीता देवी को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि विवाहिता के पति ने नीतू से विवाह कर लिया है. उसके बाद ससुराल वाले दहेज में दो लाख बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे.
इसी बीच केरोसिन छिड़कर आग लगाकर जलाने का प्रयास भी आरोपियों ने किया. लौरिया थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.