अगलगी में 222 घर जल कर राख
बगहा/बेतिया/मोतिहारी/समस्तीपुरः उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में अगलगी की अगल-अलग घटनाओं में 222 घर जल कर खाक हो गये.बेतिया जिले में मधुबनी प्रखंड के सिताब दियारा गांव में गुरुवार की रात खाना बनाते समय गैस का सिलिंडर फटने से लगी आग ने 60 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में एक महिला गंभीर […]
बगहा/बेतिया/मोतिहारी/समस्तीपुरः उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में अगलगी की अगल-अलग घटनाओं में 222 घर जल कर खाक हो गये.बेतिया जिले में मधुबनी प्रखंड के सिताब दियारा गांव में गुरुवार की रात खाना बनाते समय गैस का सिलिंडर फटने से लगी आग ने 60 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई जबकि अन्य छह लोग आंशिक रूप से झुलस गए.
उधर, मोतिहारी जिले में रक्सौल के नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 स्थित महादलित बस्ती में गुरुवार की मध्य रात्रि में लगी आग से 96 घर जल कर राख हो गये. इस घटना में घरेलू उपयोग की चीजों के अलावा मवेशियों समेत करीब 10 से 12 लाख की रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.
तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैली और 100 घरों वाले महादलित बस्ती में से 96 घरों को अपनी आगोश में ले लिया. एक अन्य घटना में संग्रामपुर प्रखंड के बड.वा गांव में दो घर जल कर राख हो गये. समस्तीपुर जिले में सिंघिया थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के डुमरा गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे मकई के ठठेर में लगी आग की चपेट में आने से 64 घर जल कर राख हो गये. इसमें कई बकरियां भी जल गईं. स्थानीय लोगों ने पंपसेट की मदद से कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति नुकसान का अनुमान है.