-बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना
बेतियाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला गांव में शुक्रवार की देर शाम विवाद के दौरान मारपीट में जख्मी युवक मन्नू कुमार की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने शनिवार को हंगामा किया. मृतक बारी टोला निवासी राजदेव कुशवाहां कापुत्र था. इस मामले में पूर्व मुखिया व उनके पुत्र समेत आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि मन्नू रैंक प्वाइंट से अपने ट्रैक्टर पर माल लोड कर घर जा रहा था. तभी उसके गांव बारी टोला के समीप एक टेंपो से साइड लेने के क्रम में कुछ युवकों से विवाद हो गया. टेंपो सवार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र मंशा टोला गांव के थे. दोनों गुटों में विवाद गहराता गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. इस दौरान पथराव भी किया गया और लाठी-डंडा भी चला. मन्नू के घर पर भी तोड़फोड़ की गई.
इसमें मन्नू समेत उसके दो भाई विक्की व विजय भी घायल हो गये. मन्नू की स्थिति को गंभीर देखते हुए रात्रि में सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह जब घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिली तो ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने इसके विरोध में सुबह नौ बजे ही हरिवाटिका चौक स्थित एनएच 28 बी को करीब ढाई घंटे तक जाम रखा. जाम में गांव की महिलाएं, पुरुष व बच्चे तक शामिल थे.
घटना की सूचना पर एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ रामानंद कौशल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नगीना पासवान आदि दल-बल के साथ पहुंचे. जाम हटाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की. करीब 11.30 में काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ.